Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश आज भी जारी रहने का अनुमान है.आज से एक नया पश्चिमी विक्षोक्ष (Western Disturbance) के सक्रिय होने की संभावना है. इससे रज्य के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और ओले पड़ने की आशंका है. बारिश का असर राज्य के तापमान पर भी पड़ा है. कई शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सिलयस से भी नीचे पहुंच गया है. कुछ समय पहले तक यह 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक पहुंच गया था.
मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए क्या चेतावनी दी है?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक बुधवार को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ था. वहीं गुरुवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होने की संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलीं और कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.
नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के ज्यादातर भागों में तेज गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं ओले पड़ने की भी आशंका है.वहीं शुक्रवार को इस तंत्र का सबसे अधिक प्रभाव बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में दिखाई देगा. इसकी वजह से इन इलाकों में कहीं-रहीं बादल गरजने,आंधी, बारिश और कहीं-कहीं ओला पड़ने की आशंका है. इन गतिविधियों में शनिवार से कमी आने की संभावना है.
राजस्थान के किन जिलों में आज खराब रहेगा मौसम?
इसे देखते हुए मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, झूंझुनू, करौली, सीकर,टोंक और उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालौर और पाली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्री गंगानगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बाकी के जिलों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें
Bundi News: नगर परिषद की बोर्ड बैठक में आपस में भिड़े कांग्रेस पार्षद, फेंकी कुर्सी, जमकर की हाथापाई