Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. पूर्वी राजस्थान की हवा हवा में नमी बढ़ गई है. रविवार को सीकर, जयपुर, दौसा समेत कई शहरों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी देखने को मिली. रविवार दोपहर बाद से तेज हवाओं और आंधी का दौर शुरू हुआ. यह देर रात तक जारी रहा. मौसम विभाग ने 24 से 26 अप्रैल तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.


राजस्थान में किस तारीख से फिर बदलेगा मौसम


मौस विभाग के अनुसार 26 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं मेघगर्जन और हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है. विभाग का कहना है कि 27-28 अप्रैल से राज्य में एक नया तंत्र सक्रिय हो रहा है. इससे आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.इसके बाद मई के प्रथम सप्ताह में भी मेघगर्जन,तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी. इस दौरान तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की बड़ी गिरावट आ सकती है.


राजस्थान में सबसे कम न्यूनतम तापमान कहां का रहा  


आंधी और बारिश का असर राजस्थान के तापमान पर पड़ा है. इसकी वजह से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के तापमान में गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के किसी भी हिस्से में तापमान 40 डिग्री सेलल्सियस तक नहीं पहुंच पाया. प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस बांसवाड़ा में दर्ज किया गया. प्रदेश का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस भी बांसवाड़ा में ही दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश का सबसे कम अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस अलवर में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस संगरिया हनुमानगढ़ में दर्ज किया गया. वहां का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


ये भी पढ़ें


Raju Thehat Murder: दुबई में बैठी 'लेडी डॉन' चीनू ने रची थी राजू ठेहट की हत्या की साजिश, आनंदपाल सिंह से है ये नाता