Rajasthan Weather Today: अगले कुछ दिन तक राजस्थान से रूठा रहेगा मानसून, आज यहां-यहां हो सकती हैं बारिश
Weather Today in Rajasthan: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में 24 अगस्त से अगले एक हफ्ते तक मौसम के शुष्क बने रहन के आसार हैं.
![Rajasthan Weather Today: अगले कुछ दिन तक राजस्थान से रूठा रहेगा मानसून, आज यहां-यहां हो सकती हैं बारिश Weather Update Today 24 August Rajasthan madhya pradesh IMD Forecast Rain alert Jaipur, Bhopal, Udaipur Ka Mausam Rajasthan Weather Today: अगले कुछ दिन तक राजस्थान से रूठा रहेगा मानसून, आज यहां-यहां हो सकती हैं बारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/7f502cd402fbf61011a75ce52f4a641b1692842005482584_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Weather Forecast: मानसून ट्रफ लाइन के एक बार फिर हिमालय की तरफ शिफ्ट होने से राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां थमने के आसार हैं.ऐसा अगले एक हफ्ते तक रहने का अनुमान है. पिछले 24 घंटों में राजस्थान के दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली में भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई.सबसे अधिक 195 मीमी बारिश दौसा में रिकॉर्ड की गई.वहीं अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो गुरुवार को डिंडोरी. छतरपुर, निवाड़ी और भिंड जिले में अतिभारी बरसात की संभावना जताई गई है.
आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में 24 अगस्त से अगले एक हफ्ते तक मौसम के शुष्क बने रहन के आसार हैं. वहीं पूर्वी राजस्थान में 26 अगस्त से अधिकांश हिस्से में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है.गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं भारी व कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई. वहीं पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश दौसा के सिकराय में 195 एमएम, भरतपुर के बैर में 145एमएम, अलवर के कोटकासिम मे 115एमएम दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्य तौर पर शुष्क बना रहा.
मघ्य प्रदेश में कैसा है मौसम
वहीं अगर राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई. मौसम के विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में 28 अगस्त से मानसून पर फिर ब्रेक लग सकता है. बुधवार को प्रदेश के बैराड़ में 18 सेमी, सबलगढ़ में 15 सेमी, विजयपुर में 14 सेमी, पोहरी में 12 सेमी, शिवपुरी में 11 सेमी, भितरवार, सिहावल में 9 सेमी और कोलरस में आठ सेमी बारिश दर्ज की गई.
आज मध्य प्रदेश में कहां-कहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने गुरुवार को शहडोल, रीवा, सागर संभाग के जिलों और डिंडोरी जिले में अधिकांश स्थानों पर बारिश के आसार हैं. वहीं ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के साथ-साथ कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी,मंडला और बालाघाट जिले में अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं. भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों और बुरहानपुर जिले में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसी तरह से उज्जैन संभाग के जिलों और खंडवा, खरगोन, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार और इंदौर जिले में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने डिंडोरी, छतरपुर, निमाड़ी और भिंड जिले में अतिभारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनके अलावा जहां-जहां बारिश की संभावना है, वहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें
Chandrayaan 3: ISRO की सफलता पर सचिन पायलट बोले- 'भारत ने रखा चांद पर कदम, गौरवान्वित करने वाला पल'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)