Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में गर्मी का सितम बरकरार है और सूरज भी लगातार तीखे तेवर दिखा रहा है. मौसम विभाग ने नौतपा के दौरान बारिश की संभावना जताई है, लेकिन तब तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. माना जा रहा है कि इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान सूरज की किरणें धरती पर डायरेक्ट आती हैं और तापमान बढ़ जाता है. यानी 25 मई से बढ़ता टेंपरेचर लोगों को और परेशान करने वाला है.


गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा में पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया. कुछ जगह तो 45 डिग्री या इससे ज्यादा भी दर्ज किया गया है. वहीं, करौली जिले में 44.7 डिग्री टेंपरेचर दर्ज किया गया, जो बीते 5 बीते पांच साल में सबसे ज्यादा है. गर्मी की वजह से सड़कों पर सन्नाटा बना हुआ है और आसमान आग उगल रहा है. केवल जरूरी काम के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. 


अलवर और दौसा का हाल
कोटा और करौली तेज गर्मी के शिकार रहे तो वहीं, 23 मई की शाम को अलवर और दौसा में एकदम से मौसम का मिजाज बदला गया. तेज हवाओं के साथ यहां बारिश देखी गई. इसके बाद मौसम ठंडा हो गया और लोगों को काफी राहत मिली. इसके अलावा, दौसा के गीजगढ़ में भी आंधी-बारिश हुई और बड़े ओले भी गिरे. इस बदलते मौसम से तापमना काफी गिर गया. हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में भी ओलावृष्टि हुई. 


राजस्थान के कई इलाकों में 24-25 मई को आंधी-बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में एक्टिव हो गया है, जिसके 26 मई तक रहने की संभावना है. इसकी वजह से ऊंचाई वाले इलाकों जैसे लद्दाख आदि में बर्फबारी की आशंका है. वहीं, राजस्थान में आंधी-तूफान, बारिश या ओलावृष्टि हो सकती है. इस सिस्टम का असर 24-25 मई को ही दिख सकता है, जिसके चलते राजस्थान में कई जगहों पर आंधी और बारिश के आसार बने रहेंगे. इसके अलावा, साइक्लोनिक सर्कुलेशन पंजाब-पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है. इसकी टर्फ लाइन पंजाब-हरियाणा से होकर गुजरेगी, जिसका असर राजस्थान पर भी पड़ेगा. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: धौलपुर में सात साल की नाबालिग को खरीद अधेड़ उम्र के शख्स के साथ कराई शादी, आरोपी फरार