(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Weather Today: आने वाले दिनों में और गिरेगा राजस्थान का तापमान, जानें- क्या है मौसम का ताजा अपडेट
Weather Today in Rajasthan : मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान जयपुर,दौसा, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और आसपास के क्षेत्र में आंधी चली और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई.
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले दिनों चली आंधी और बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. पूरे प्रदेश में पारा अभी 40 डिग्री सेल्लियस से नीचे ही बना हुआ है.मौसम विभाग अगले दो-तीन दिन तक अधिकांश भागों में मौसम मुख्य तौर पर शुष्क बने रहने की संभावना जताई है.
कैसा है राजस्थान में तापमान
सोमवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य रहा.सबसे अधिक 39.6 डिग्री सेल्सियस तापमान बांसवाड़ा में दर्ज किया गया.वहीं सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस फलौदी में दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस अलवर में दर्ज किया गया. यह सामान्य तापमान से 7.9 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान संगरिया हनुमानगढ़ में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान जयपुर,दौसा, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और आसपास के क्षेत्र में आंधी चली और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई. विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान झुंझुनूं के पिलानी में 8.6 मिलीमीटर, जयपुर में चाकसू में पांच मिलीमीटर, झुंझुनू के चिड़ावा और मलसीसर में चार-चार मिमी, दौसा के लालसोट में चार मिलीमीटर मिलीमीटर, जयपुर के जमवारामगढ़ में तीन मिलीमीटर, फागी में दो मिमी, हवाई अड्डे पर दो मिमी, झुंझुनूं के नवलगढ़ में दो मिमी, और अन्य कुछ स्थानों पर एक-एक मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
राजस्थान में फिर कबसे बदलेगा मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 26-27 अप्रैल को राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 26 अप्रैल को राज्य के उदयपुर, कोटा और उसके आसपास स्थित जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
वहीं 27 और 28 अप्रैल को आंधी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने और जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जना के साथ कहीं-कहीं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने,तेज हवाएं और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. आगामी दिनों में आंधी बारिश से 28 अप्रैल से राज्य के ज्यादातर भागों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: महापुरा से शुरू हुआ 'महंगाई राहत कैम्प', जानिए कब तक चलेगा ये शिविर