Weather Forecast: मानसून ट्रफ लाइन एक बार फिर हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है. इससे राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां थम सी गई हैं. पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. कल से पूरे राजस्थान में मौसम के शु्ष्क रहने की संभावना है. वहीं अगर राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की बात करें तो आज प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं. वहीं कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है. इसे देखते हुए इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन एक बार फिर हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है. इससे राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां थम सी गई हैं. पश्चिम राजस्थान में अगले एक हफ्ते तक मौसम मुख्यतौर पर शुष्क बने रहने की संभावना है. वहीं पूर्वी राजस्थान में 25 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी.आज कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बरसात होने की संभावना जताई गई है. पूर्वी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में 26 अगस्त से मौमस मुख्यत: शुष्क बने रहने की संभावना है. इस हफ्ते (25 से 31 अगस्त) अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत:शुष्क रहने और सामान्य से कम बारिश होने की प्रबल संभावना है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि एक से सात सितंबर के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून की स्थितियां बने रहने से सामान्य से कम बारिश की संभावना है. हालांकि इसका असर तापमान पर बहुत अधिक नहीं पड़ेगा, लेकिन हल्की उमस का सामना करना पड़ सकता है.
मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को प्रदेश के रीवा संभाग के अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई. वहीं चंबल और सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों, नर्मदापुरम,उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई. इनके अलावा भोपाल और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश देखी गई. मौसम विभाग के मुताबिक सबसे अधिक सात सेमी बारिश लालबर्रा में हुई. वहीं हनुमना में छह और मनगवां में पांच सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
मौसम विभाग का अनुमान है कि नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों और बुरहानपुर और भिंड जिले के कुछ स्थानों पर आज बारिश हो सकती है. इनके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन और सागर संभाग के अलावा गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना और श्योपुर कहां जिले में कहीं-कहीं देखने को मिल सकती है.
एमपी में आज कहां-कहां गिर सकती बिजली
मौस विभाग का अनुमान है कि नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंजवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं-कही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इन इलाकों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें