Rajasthan Weather Today: राजस्थान में जल्द ही मौसम (Weather) बदलने वाला है, मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश (Light Rain) होने की संभावना है.  बारिश के चलते राजस्थान के तापमान में गिरावट आ सकती है. हैरानी की बात ये है कि इस बार फरवरी में ही मई-जून जैसी गर्मी देखी जा रही है, फरवरी के अंतिम माह में तापमान काफी बढ़ गया है.


इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
उन्होंने कहा कि 28 फरवरी और 1 मार्च को उत्तर पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू और आसपास के जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. राज्य के शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में एक मार्च को गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है और अन्य हिस्सों में आने वाले दिनों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा. 


पिछले 24 घंटे में कई जिलों में हुई तापमान में वृद्धि
पिछले 24 घंटे में बाड़मेर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और चूरू का 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के ऊपर रहा. जानकारी के अनुसार बारिश के कारण तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से फौरी तौर पर राहत मिल सकती है.  आईएमडी के मुताबिक 2 मार्च तक भारत के उत्तर-पश्चिमी और मध्य बागों में तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जाएगी. वहीं इस बार मार्च का महीना सबसे गर्म साबित होने वाला है.


मार्च के पहले हफ्ते में और बढ़ेगा तापमान
 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान अगले तीन दिनों और मार्च के पहले हफ्ते में अचानक बढ़ जाएगा. आईएमडी ने इससे पहले भविष्यवाणी की थी कि फरवरी में इस साल सीजन की पहली हीटवेव आएगी.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: उदयपुर में गिरा निर्माणाधीन रिसॉर्ट की छत का मलबा, 7 टन भार के नीचे दबे 4 मजदूर