Rajasthan Weather Today: राजस्थान में अगले एक हफ्ते बारिश के आसार नहीं, जानें फिर कबसे सक्रिय होगा मानसून
Weather Today in Rajasthan: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी में मौसम शु्ष्क बना रहेगा. हालांकि रविवार को प्रदेश के पूर्वी इलाके में बारिश देखी गई.
Rajasthan Weather Forecast: मानसून ने राजस्थान से कुछ दिन के लिए विदाई ले ली है. मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी में शिफ्ट हो गई है. राजस्थान में कोई नया वेदर सिस्टम भी एक्टिव नहीं है. इस वजह से प्रदेश का मौसम शुष्क हो गया है.मौसम वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि स्थानीय स्तर पर बादल बनने से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग को अब सितंबर में ही तेज बारिश की उम्मीद है. उम्मीद है कि सितंबर की शुरुआत में ही प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होगी. वहीं राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में रविवार को भी कई जिलों में बारिश हुई और सोमवार को भी होने का अनुमान है.
कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी में मौसम शु्ष्क बना रहेगा. हालांकि रविवार को प्रदेश के पूर्वी इलाके में बारिश देखी गई. विभाग का कहना है कि बारिश न होने से अगले एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.विभाग ने आज प्रदेश के किसी भी हिस्से के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
मौसम में यह बदलाव सात सितंबर तक जारी रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उसके बाद मानसून एक्टिव होगा तो कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं.
प्रदेश में पश्चिमी हवाएं प्रभावी हैं, इससे अधिकांश भागों में मौसम सुहाना बना रहेगा. सुबह-शाम हल्की तेज गति से ठंडी हवाएं चलेंगी. जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के जिलों में तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं जैसलमेर, फलोदी, गंगानगर, जालोर में तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.
राजस्थान में अबतक कितनी हुई है बारिश
राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक सामान्य से 19 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. एक जून से 25 अगस्त तक राजस्थान में इस सीजन में 415.7 मीमी बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान में औसतन बारिश 350 मीमी होती है.
कैसा है मध्य प्रदेश का मौसम
वहीं अगर पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल,इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर औ सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. वहीं शहडोल और चंबल संभाग में मौसम शुष्क बना रहा. इस दौरान सबसे अधिक 15 सेमी बारिश खकनार में दर्ज की गई. भैरूदा में 11 और बाग में 10 सेमी बारिश हुई.
मध्य प्रदेश में आज कहां-कहां हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने सोमवार को सीहोर, भोपाल, राजगढ़, गुना, अशोकनगर,शिवपुरी और बालाघाट जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसी तरह से चंबल और सागर संभाग के जिलों और विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा,जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी जिले में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.बाकी के जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
ये भी पढ़ें