Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में फरवरी के महीने में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार राजस्थान में गर्मी क्या सितम ढाएगी. वहीं अगर आज के मौसम की बात करें तो प्रदेश में मौसम पलटी मार सकती है. आज बीकानेर, चूरू और झुंझुनूं में बारिश की संभावना जताई जा रही है. आइए जानते हैं कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम का हाल.
 
मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव हो सकता है. इस विक्षोभ का असर बीकानेर,  हनुमानगढ़, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, और गंगानगर के आस पास दिखाई दे सकता है. 


इन जिलों में सामान्य रहेगा मौसम 
पश्चिमी विक्षोभ के चलते 1 मार्च को बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा अजमेर में मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इन शहरों में मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद है. 


चल सकती हैं धूलभरी हवाएं 
मौसम विभाग की मानें तो 4 मार्च से कोटा और उदयपुर में नए सिस्टम एक्टिव होने के चलते इन जिलों में और इनके आस-पास के इलाकों के मौसम में बदल सकता है. माना जा रहा है कि इन शहरों में धूलभरी हवाएं चल सकती हैं. यहां भी बारिश की संभावना है. बारिश के बाद यहां गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.


गर्मी से मिलेगी निजात 
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के ज्यादातर जिलों में गर्मी के तेवर देखने को मिल रहे हैं. वहीं अब पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से कई शहरों में इस गर्मी से निजात मिलने के आसार हैं. हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से कुछ सुकून मिलेगा. 


ये भी पढ़ें


Holi 2023 Date: राजस्थान में होली पर घर जाने वालों लिए बड़ी राहत, इन ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच