Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, आज अजमेर और जयपुर समेत कई जिलों में बरसेंगे बदरा
Rajasthan: जयपुर में कई जगहों बारिश की वजह से खूब पानी जुट गया है. अल्बर्ट हाल, हवामहल, जगतपुरा की तरफ खूब बारिश है. हालांकि, बारिश से यातायात पर को बड़ा असर नहीं पड़ा है.
Weather Today In Rajasthan: राजस्थान में मौसम की चाल बदल गई है. पिछले कई दिनों से उमस भरे मौसम से अब राहत मिली है. शुक्रवार रात से यहां बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी जयपुर (Jaipur) और आसपास के क्षेत्रों में आगामी दो तीन घंटों तक रूक-रूक कर हल्की मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है. ओडिशा के आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र शनिवार को कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है और वर्तमान में पश्चिम बंगाल, झारखंड के ऊपर अवस्थित है.
मॉनसून ट्रफ लाईन शनिवार को सामान्य स्थिति में है. इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. शनिवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में मॉनसून सक्रिय रहने और अधिकतर भागों में बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जलमहल के पास जोरदार बारिश हुई है. जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
कई जगहों पर जुटा है पानी
29 जुलाई से 1 अगस्त के दौरान पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी होने और केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की सम्भावना है. राजधानी जयपुर में कई जगहों बारिश की वजह से खूब पानी जुट गया है. अल्बर्ट हाल, हवामहल, जगतपुरा की तरफ खूब बारिश है. शुक्रवार को आमेर की तरफ खूब बारिश हुई थी. मालवीयनगर, बजाजनगर, गांधी नगर में बारिश का असर भी है.
यहां के लिए अलर्ट जारी
हालांकि, बारिश से यातायात पर को बड़ा असर नहीं पड़ा है. सबकुछ सामान्य है. सवाईमाधोपुर,टोंक, नागौर, भरतपुर, धौलपुर, चुरुं, झुंझुनूं आदि जिलों में येलो अलर्ट जारी है. वहीं जयपुर, करौली, दौसा में ऑरेंज अलर्ट जारी है. ये वो जिले हैं, जहां पर बारिश तेज हो सकती है.
राजीव की कुर्सी से लेकर आडवाणी के इस्तीफे तक..., राजनीति में कब-कब 'डायरी बनी डायन'