Udaipur Weather Today: राजस्थान (Rajasthan) में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण गर्मी के मौसम में भी बारिश हो रही है. रविवार रात को यहां के कई इलाकों में बारिश हुई. वहीं सोमवार वो मौसम विभाग (IMD) ने उदयपुर (Udaipur) संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया. दोपहर तक तो उदयपुर और संभाग के अन्य जिलों में धूप खिली रही. शाम को मौसम बदला. मौसम के अचानक बदलने से उदयपुर के तापमान में 6.5 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 


पिछले 24 घंटो में उदयपुर का अधिकतम तापमान 33.9 रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20 पर आ गया. मौसम विभाग ने  उदयपुर, चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh), राजसमन्द (Rajsamand), प्रतापगढ़ (Pratapgarh) और डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में ओलावृष्टि, तेज हवाएं और बादल गरजने की संभावना जताई है. 


 वीकेंड पर बड़ी संख्या में पहुंचे टूरिस्ट
बांसवाड़ा जिले में के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं कि गई है. उदयपुर में रविवार को अचानक बादल गरजने के साथ ही बारिश शुरू हो गई. इस दौरान हवा भी तेज थी. रात करीब 12 बजे बारिश कम हुई, लेकिन कहीं-कहीं रिमझिम बारिश होती रही.  वहीं उदयपुर के बदले मौसम से फायदा भी हुआ. यहां का वीकेंड पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे. 


मौसम विभाग ने जारी किए सुझाव



  • जो फसलें कट कर तैयार हो चुकी है या खलिहान में पड़ी है, उसका सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें. 

  • कृषि मंडियों में खुले आसमान में रखे  अनाज को ढककर और सुरक्षित स्थान पर रखें, ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके.

  • खेतों में लगे सोलर सिस्टम को भी अचानक तेज हवाओं से नुकसान हो सकता है. अतः सुरक्षित स्थान पर रखें.

  • अपने आसपास मेघगर्जन की आवाज सुनाई दे या बिजली चमकती हुई दिखाई दे तो पेड़ के नीचे शरण ना लें.

  • तेज आंधी के समय बड़े पेड़ों के नीचे और कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें.

  • तेज आंधी से बिजली के तारों के टूटने और खंभों के गिरने से क्षति होने की संभावना है.

  • तेज आंधी के समय दृशयता कम होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकता है. ड्राइवर विशेष सावधानी बरतें.


PM Modi Ajmer Visit: पीएम मोदी के अजमेर दौरे से बीजेपी को कितना फायदा? इतनी सीटों पर होगा असर