(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Today Rajasthan Weather: राजस्थान के इन इलाकों में आज बारिश के आसार, जानें अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
Rajasthan Weather: मौसम विभाग के अनुसार अब प्रदेश में मानसून 2-3 दिनों में सुस्त हो जाएगा. वहीं शनिवार से मानसून पूरी तरह विदा हो सकता है. ऐसे में प्रदेश में सर्दी का असर जल्दी दिखाई दे सकता है.
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में अब बारिश का दौर थम जाएगा. प्रदेश में मानसून विदा (Monsoon) की ओर है, लेकिन कई जिलों में आखिरी मानसूनी बारिश देखने को मिल रही है. प्रदेश के कई जिलों में झमाझमा बारिश देखने को मिली. अलवर जिले में गुरुवार को कई स्थानों पर बारिश देखने को मिली. वहीं राजधानी में भी कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ कभी धूप तो कभी बादल छाए रहे. इसके साथ ही आज यानी शुक्रवार को जयपुर, जोधपुर समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार अब प्रदेश में मानसून दो से तीन दिनों में सुस्त हो जाएगा. वहीं शनिवार से मानसून प्रदेश से पूरी तरह विदा हो सकता है. अब मानसून के देरी से विदाई के बाद प्रदेश में सर्दी का असर जल्दी दिखाई दे सकता है. आगामी दिनों में कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है, इनमें उदयपुर संभाग, कोटा, अजमेर और जयपुर में बारिश की संभावना है. वहीं दक्षिणी हिस्सों में तेज हवाओं के चलते बारिश की संभावना है.
अभी कहां कितना है तापमान
जयपुर में अभी 23.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
चुरु में अभी 23 डिग्री सेल्सियस तापमान है
जोधपुर में अभी 26.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
जैसलमेर में अभी 27 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
उदयपुर में अभी 23.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
कोटा में अभी 24 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
जल्द बढ़ सकती है ठंड
बता दें कि, पूर्वी राजस्थान में बारिश के बाद मौसम में सुबह-शाम नमी देखने को मिल रही है. वहीं सुबह-सुबह हल्की ठंड का भी अहसास होने लगा है. मानसून की विदाई के बाद प्रदेश में अब ठंड का असर देखने को मिलेगा. साथ ही प्रदेश कुछ संभागों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर में आगामी दो दिन बारिश के आसार हैं.