Rajasthan Weather Today: अगले कुछ दिन तक राजस्थान से रूठा रहेगा मानूसून, जानिए कब से फिर बन रहे हैं बारिश के आसार
Weather Today in Rajasthan: मौसम विभाग का अनुमान है कि 1-7 सितंबर तक राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की से कम बारिश हो सकती है. मानसून का दुबारा आगमन सितंबर के दूसरे हफ्ते में हो सकता है.
Weather Forecast: राजस्थान में कमजोर मानसून की परिस्थितियां अगले एक सप्ताह तक बनी रहेंगी. वजह यह है कि मानसून की ट्रफ लाइन इन दिनों खिसक कर हिमालय की तलहटी में चली गई है. इस वजह से राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम आमतौर पर शुष्क बने रहेगा. हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं अगर राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक 28 मिमी बारिश भिंड में दर्ज की गई.
राजस्थान में कबसे बारिश होने की संभावना है
मौसम विभाग का अनुमान है कि 1-7 सितंबर तक राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की से कम बारिश हो सकती है. मानसून का दुबारा आगमन सितंबर के दूसरे हफ्ते में हो सकता है. इसके बाद झमाझम बारिश हो सकती है. प्रदेश में साच सितंबर तक बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होगी या नहीं यह तय नहीं है.मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान के पश्चिम में पाकिस्तान के सिंध प्रांत के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना है, लेकिन अरब सागर से उस सिस्टम को नमी नहीं मिल रही है. इस कारण यहां भी सूखी हवाएं चल रही हैं.
मध्य प्रदेश में कहां-कहां हुई बरसात
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक प्रदेश के चंबल संभाग के कुछ जिलों और भोपाल, रीवा, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई. प्रदेश के बाकी के जिलों में मौसम शुष्क बना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक भिंड में 28, मेहदवानी में 14, रौन में 13, भैरुदा में 12, स्लीमनाबाद में 11, पोरसा, मऊगंज में 10 और निवास में नौ मिमी बारिश हुई.
मध्य प्रदेश में कहां के लिए जारी हुई है येलो अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल,जबलपुर, सागर संभाग के जिलों और रायसेन, सीहोर, भोपाल, बुरहानपुर, अशोकनगर, दतिया, भिंड जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. प्रदेश के बाकी के हिस्से में मौसम शुष्क बना रहेगा. विभाग ने सिंगरौली, सीधी,रीवा, अनूपपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा,मंडला, बालाघाट और पन्ना जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें