Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में बुधवार को भी कुछ जगहों पर बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं. लेकिन प्रदेश में तापमान का बढ़ना जारी है. गुरुवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होने गया है. इस वजह से राज्य में आज और कल मौसम शुष्क बना रहेगा. शनिवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना है. प्रदेश में पारा भी तेजी से चढ़ रहा है. बुधवार को प्रदेश का सबस् अधिक तापमान 37.04 डिग्री सेल्सियस फलौदी में रिकॉर्ड किया गया. 


कबसे फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. इसलिए विभाग ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है. मौसम में आठ अप्रैल से एक बार फिर बदलाव होने की संभावना है. शनिवार से पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. इनमें पूर्वी राजस्थान का अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, उदयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़. राजसमंद, टोंक, उदयपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.


आज राजस्थान में कैसा रहेगा तापमान


अब अगर तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर का तापमान 19 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं श्रीगंगानगर में पारा 16 से 31डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. चूरू में अधिकतम तापमान 20 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं जोधपुर में पारा 20 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है तो बीकानेर में पारा 20 से 33 डिग्री सेल्सियस  के बीच रह सकता है.


मौसम विभाग के मुताबिक जैसलमेर का तापमान 21 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं उदयपुर का तापमान 19 से 33 डिग्री सेल्सियस  और कोटा का तापमान 21 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.


ये भी पढ़ें


Hanuman Jayanti 2023: आज जोधपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, यहां जानें किस मंदिर में होगा कौन सा कार्यक्रम