Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में जहां एक तरफ होली त्योहार मनाया जा रहा है,वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आज प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.इसके साथ ही साथ यह भी कहा जा रहा है कि आज तेज हवाएं भी चल सकती हैं. हालांकि,पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में मौसम पूरी तरह से गर्म है. कई जगह बारिश हो चुकी है,कई जगहों के मौसम में बहुत बदलाव आया है.मौसम विभाग का मानना है कि इस बारिश के बाद पूरे प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा. उसका अनुमान हैं कि आने वाले दिनों में राजस्थान में गर्मी बढ़ने वाली है. यहां के लोगों को इंतजार था एक हल्की बारिश का. इसी के अनुरूप ही मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है. इसे राहत के रूप में देखा जा रहा है.
प्रदेश में आज ओलावृष्टि की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र राज्य के दक्षिणी भागों के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज बीकानेर,जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश,कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं चलेंगी. हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटा हो सकती है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी आशंका है.
तीन-चार दिन तक शुष्क रहेगा मौसम
जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आठ मार्च को इस तंत्र का असर पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बना रहेगा. इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.नौ मार्च से राज्य में अगले तीन-चार दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इस तरह से प्रदेश का मौसम बदलेगा. यहां पर गर्मी का मौसम बढ़ने वाला है.
ये भी पढ़ें