Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है.वहीं कोटा संभाग में कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी खबर है. मौसम विभाग ने आज भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है. मौसमें में नौ मार्च से बदलाव की संभावना जताई गई है. आज राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाएं चलने का भी अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. आज राज्य के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 


कहां कितनी हुई बारिश


मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को कोटा के रामगंज मंडी में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसी तरह बारां के छबड़ा में सात मिमी,कोटा के मंडाना में छह मिमी, झालावाड़ के सांगोद-असनावर में पांच-पांच मिमी बारिश दर्ज की गई.झालावाड़ के झालरापाटन में तीन मिमी,बारां के छीपाबड़ौद में दो मिमी बारिश हुई.इसके अलावा झालावाड़ में एक मिमी बारिश दर्ज की गई है.हाडौती संभाग में बीते दिन बारिश का खासा असर देखने को मिलात कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी दर्ज की गई.इसका असर गेहूं और चने की फसल पर पड़ने की आशंका है. 


मौसम विभाग के मुताबिक कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में पश्चिमी विक्षोम का असर देखने को मिला. दोनों संभागों में अचानक से 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. इसके साथ ही आज भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 7-8 मार्च को फिर आंधी-बारिश की संभावना है. प्रदेश के मौसम में नौ तारीख से बाद से बदलाव देखने को मिल सकता है.


आज राजस्थान के किस जिले में कैसा रहेगा मौसम


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.


मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापहढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है. कहीं-कहीं तेज झोंकेदार हवाए भी चल सकती हैं.  इनकी रफ्तार 3-40 किमी प्रति घंटे हो सकती है. इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर और पाली में भी गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है. यहां भी कुछ इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं. पश्चिम राजस्थान के मौसम में बुधवार से बदलाव आने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें


Bharatpur Murder: जुनैद-नासिर हत्या मामले में फरार आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम, तलाश में जुटी भरतपुर पुलिस की 5 टीमें