Rajasthan Weather Today: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, बंद हुई बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
Weather Today in Rajasthan: शनिवार को सबसे अधिक तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में रहा. जैसलमेर में पारा 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. सबसे कम अधिकतम तापमान सीकर में 35.5 डिग्री सेल्लियस रहा.
Rajasthan Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में खत्म हो गया है. इस वजह से अब राजस्थान में आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. अब तापमान भी तेजी से बढ़ने के आसार हैं. हालांकि शनिवार को राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई और आंधी आई.मौसम विभाग के मुताबिक चित्तौड़गढ़ में पांच एमएम और फलौदी में 4.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.
राजस्थान में कबसे चल सकती है लू
मौसम विभाग के मुताबिक सात-आठ मई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश में खत्म होगा. इससे आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और तापमान तीन से छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने के आसार हैं. अगले सप्ताह तक राज्य में कुछ जगहों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है. हालांकि शनिवार को ही प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि मई के दूसरे सप्ताह तक लू चलने के आसार नहीं है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में नौ मई तक चक्रवात बनने की संभावना है. मौसम विभाग ने 10 मई तक प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना जताई है.
शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया. जैसलमेर में पारा 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान सीकर में 35.5 डिग्री सेल्लियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस फलौदी में दर्ज किया गया तो सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया.
राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम
वहीं अगर रविवार के तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर में तापमान 25 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. चूरू में पारे के 23 से 39 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 24 से 39 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 25 से 39 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 26 से 39 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 25 से 35 डिग्री सेल्सियस और कोटा में इसके 27 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: उदयपुर में लगने जा रहा प्लेसमेंट मेला, CA पासआउट को मिलेगी नौकरी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल