Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान के कुछ इलाकों में आज बारिश होने का अनुमान है.इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.इन दिनों राजस्थान के कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया है.कई शहरों में दिन के साथ-साथ रातें भी काफी गर्म हो रही हैं. 


राजस्थान में आज कहां-कहां हो सकती है बारिश


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक शनिवार को कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कहीं-कहीं हरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं प्रदेश के बाकी के हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के भीललाड़ा, बूंदी, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोंपुर और टोंक जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है. रविवार नौ अप्रैल को भी इसी तरह का मौसम राजस्थान के कुछ इलाकों में रह सकता है.


विभाग ने अगले 48 घंटों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस जालौर में दर्ज किया गया.वहीं फलौदी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियर रिकार्ड किया गया.


राजस्थान में आज कैसा रहेगा तापमान


वहीं अगर शनिवार के तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर में तापमान 22 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. श्रीगंगानगर में पारे के 18 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इसी तरह से चूरू में पारा 17 से 32 डिग्री सेल्सियस
के बीच रह सकता है.


जोधपुर में पारा 22 से 35 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 23 से 33 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 22 से 36 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 18 से 34 डिग्री सेल्सियस और कोटा का तापमान 21 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: दिव्यांग की परेशानी सुनी तो उसके घर मोटरसाइकिल से पहुंचे मंत्री शांति धारीवाल, अधिकारियों को दिए ये निर्देश