Rajasthan Weather Today: राजस्थान में आज से बदल जाएगा मौसम, बारिश को लेकर किसानों को सता रही है इस बात की चिंता
Weather Today in Rajasthan: 8 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में आगामी 48 घंटों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.मौसम में यह बदलाव बहुत कुछ बदल देगा.
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में आज से मौसम बदल जाएगा. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में अगले 5 दिन के लिए मौसम शुष्क रहेगा. जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिनों के दौरान अनुमान कर अनुसार तेज हवाएं या आंधी (दक्षिण-पश्चिमी दिशा से 15-20 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आज दोपहर बाद आंशिक बादल छाए रहने और छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन या हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. आठ मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में आगामी 48 घंटों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम में यह बदलाव बहुत कुछ बदल देगा.क्योंकि, इस बार बहुत कम गर्मी पड़ी है. इसका असर बारिश पर भी पड़ेगा. किसानों को भी इस बात को लेकर चिंता है कि क्या बारिश इस बार तेज होगी या कम रहेगी.
राजस्थान के किन जिलों में आज हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव दिखने वाला है.जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, झुंझुनू, सीकर, नागौर, धौलपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व आकाशीय बिजली गिरने के साथ-साथ अचानक तेज हवाएं और 25-35K किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चलने की संभावना है.
बादल गरजने के समय न करें यह काम
मौसम विभाग का कहना है कि बादल गरजने के समय किसी सुरक्षित स्थान पर शरण ले लें. विभाग का कहना है कि पेड़ों के नीचे शरण ना लें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
ये भी पढ़ें