Rajasthan: 'ट्विस्टेड सोल्स' वेब सीरीज में दिखेगी राजस्थान के किलों और कथाओं की झलक, जल्द शुरू होगी शूटिंग
Rajasthan News: नई वेब सीरीज़ में राजस्थान की विरासत के बारे में देखा जा सकेगा. निर्माता का कहना है कि ट्विस्टेड सोल्स वेब सीरीज जंपिंग टोमेटो स्टूडियोज के बैनर तले बनाई जाएगी, जिसकी तैयारी हो गई है.
Rajasthan News: राजस्थान के खासकर जयपुर के पुराने किलों की झलक अब आने वाली वेबसीरीज 'ट्विस्टेड सोल्स' में दिखने वाली है. उसमें तमाम बड़े किलों की झलक दिख सकती हैं. इसके निर्माता रोहनदीप सिंह (rohan deep singh) ने बताया कि हम 'ट्विस्टेड सोल्स' के वेब श्रृंखला रूपांतरण के साथ जुड़कर रोमांचित हैं. यह एक अविश्वसनीय रूप से मनोरंजक और गहन कहानी है जो दर्शकों को बेहद पसंद आएगी.
रोहनदीप ने कहा कि हम इस मनोरम कथा को जीवंत करने और इसे दुनिया भर के दर्शकों के साथ साझा करने के लिए अब ज्यादा देर नहीं कर सकते हैं. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. वेबसीरीज में एक अन्य निर्माता, अर्चना पिंगले का कहना है कि हम इस वेब सीरीज की शूटिंग राजस्थान में जल्द करेंगे. 'ट्विस्टेड सोल्स' रहस्य, जुनून का एक अनूठा मिश्रण है.
क्या है ट्विस्टेड सोल्स की कहानी?
निर्माता का कहना है कि ट्विस्टेड सोल्स वेब सीरीज जंपिंग टोमेटो स्टूडियोज के बैनर तले बनाई जाएगी जिसका बेहद ही इंतजार है, जिसकी शूटिंग रुकी हुई थी. अब इस पुस्तक के अधिकार मिलने के बाद शूटिंग होने जा रही है. इसमें दर्शकों के लिए सबकुछ है.
'ट्विस्टेड सोल्स' पुस्तक में रहस्य और जुनून के साथ अकाट्य प्रेम का पूरा रोमांच है. इसमें हिरोइन जटिल और मजबूत इरादों वाली है, जो आकर्षक और अनूठे प्रेम संबंधों में खुद को उलझा हुआ पाती है. कहानी गहरे और अंधेरे विषयों की खोज करती है. इसमें रोमांस और थ्रिलर के भरपूर सीन दर्शाएं गए हैं, जिसे यूए केटेगरी मिली है.
कौन हैं इसमें शामिल
निर्माता रोहनदीप ने बताया कि इस फ़िल्म में अर्चना पिंगले और निर्माता रोहनदीप सिंह टीम का नेतृत्व कर रहे है. पिछली सफल परियोजनाओं को देखते हुए लेखक संजय मासूम को 'ट्विस्टेड सोल्स' की जटिल कहानी को स्क्रीन पर ढालने का काम सौंपा गया है.