Rajasthan Film Shooting: 'पैशनेट : ए लव स्टोरी' वेब सीरीज की शूटिंग राजस्थान के विभिन्न लोकेशन पर की जाएगी. इस माह के अंतिम सप्ताह से शुरू हो रही शूटिंग के लिए खंडर, जंगल या महलों को चिह्नित किया जा रहा है. अधिकतर फिल्मांकन हाड़ौती अंचल में बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, समोद, फतेहपुर शेखावाटी और दरा के आसपास किया जाएगा. वेब सीरीज के निमार्ता नियो फिल्म्स मुंबई के रामचंद्र गणपत चव्हाण और सुमित्रा इंटरप्राइजेज एंड प्रोडक्शन जयपुर के भीमसिंह बुंदेला और राजीव सक्सेना ने बताया कि ओटीटी प्लेटफार्म का बढ़ता दायरा अब अन्य मनोरंजन माध्यमों की तुलना में लोकप्रियता के चरम पर पहुंच चुका है. हिंदी सिनेमा और टेलीविजन के अनेक बड़े बैनर्स ओटीटी पर भव्य बजट की वेब सीरीज बनाने की ओर सक्रिय हुए हैं. 


राजस्थान में 'पैशनेट : ए लव स्टोरी' की शूटिंग


बोल्ड कंटेंट और अपशब्दों के सवाल पर एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'द क्लू' के निर्देशक और इस वेब सीरीज के डायरेक्टर विट्ठल वेटूरकर ने कहा कि जल्द ही वेब सीरीज के कंटेंट भी सेंसर के दायरे में होंगे और परिवार के सभी सदस्य साथ में बैठकर मनोरंजन कर सकेंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि बोल्ड कथानक और सेंसर की सख़्ती न होने की वजह से ही वेब सीरीज ने हर वर्ग के दर्शक को अपनी तरफ आकर्षित किया है.  'पैशनेट : ए लव स्टोरी' में अहम भूमिका निभा रही अभिनेत्री तुषा पांडेय ने राजस्थान की खूबसूरत लोकेशन पर आकर शूटिंग करने को सौभाग्य बताया और स्थानीय लोगों की मेहमाननवाजी को सराहा.  नए ओटीटी चैनल अतरंगी पर आगामी जनवरी से प्रसारित होने वाली वेब सीरीज की कहानी राजा- महाराजा, राजकुमार -राजकुमारी से जुड़े दिलचस्प प्रेम प्रसंगों को रेखांकित करती है. कहानी की नायिका और नायक का प्रथम बार किसी पुरुष या स्त्री को देखना इसे कई रोचक मोड़ देता है.


Paper Leak Cases: पेपर लीक मामलों में राजस्थान ने बनाया रिकॉर्ड, बीते चार साल से लाखों युवाओं का भविष्य हो रहा 'सीज'


कोटा आ सकते हैं जैकी श्राफ, आशुतोष राणा


आर्ट डायरेक्टर श्रीकांत पवार ने कहा कि कोटा में जैकी श्राफ, आशुतोष राणा सहित कई बडे कलाकारों के आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के ऐतिहासिक किले, महल कला के अनूठे उदाहरण हैं. ऐतिहासिक धरोहरों में फिल्मांकन करना किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं है. निमातार्ओं के अनुसार कोटा की मशहूर रेडियो उद्घोषक डॉ. मधु सनाढ्य वेब सीरीज में सहायक निर्देशक और समन्वयक की भूमिका में रहेंगी. प्रशांत सनाढ्य, सुभाष सोरल जैसी प्रतिभाएं अभिनय के अलावा लाइन प्रॉड्यूसर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगें. कोशिश की जाएगी की कोटा के रंगमंच से कला दिखाने वाले कई अन्य कलाकारों को भी वेब सीरीज में मौता जिलाया जैसे


बोल्ड कंटेंट और अपशब्दों के सवाल पर एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'द क्लू' के निर्देशक और इस वेब सीरीज के डायरेक्टर विट्ठल वेटूरकर ने कहा कि जल्द ही वेब सीरीज के कंटेंट भी सेंसर के दायरे में होंगे और परिवार के सभी सदस्य साथ में बैठकर मनोरंजन कर सकेंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि बोल्ड कथानक और सेंसर की सख़्ती न होने की वजह से ही वेब सीरीज ने हर वर्ग के दर्शक को अपनी तरफ आकर्षित किया है. 'पैशनेट : ए लव स्टोरी ' में अहम भूमिका निभा रही अभिनेत्री तुषा पांडेय ने राजस्थान की खूबसूरत लोकेशन पर आकर शूटिंग करने को सौभाग्य बताया और स्थानीय लोगों की मेहमाननवाजी को सराहा. नए ओटीटी चैनल अतरंगी पर आगामी जनवरी से प्रसारित होने वाली वेब सीरीज की कहानी राजा- महाराजा, राजकुमार -राजकुमारी से जुड़े दिलचस्प प्रेम प्रसंगों को रेखांकित करती है. कहानी की नायिका और नायक का प्रथम बार किसी पुरुष या स्त्री को देखना इसे कई रोचक मोड़ देता है. 


आर्ट डायरेक्टर श्रीकांत पवार ने कहा कि कोटा में जैकी श्राफ, आशुतोष राणा सहित कई बडे कलाकारों के आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के ऐतिहासिक किले, महल कला के अनूठे उदाहरण हैं. ऐतिहासिक धरोहरों में फिल्मांकन करना किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं है. निमातार्ओं के अनुसार कोटा की मशहूर रेडियो उद्घोषक डॉ. मधु सनाढ्य वेब सीरीज में सहायक निर्देशक और समन्वयक की भूमिका में रहेंगी. प्रशांत सनाढ्य, सुभाष सोरल जैसी प्रतिभाएं अभिनय के अलावा लाइन प्रॉड्यूसर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगें. कोशिश की जाएगी की कोटा के रंगमंच से कला दिखाने वाले कई अन्य कलाकारों को भी वेब सीरीज में मौका दिलाया जैसे