Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले की वैर विधानसभा से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह कोली का अनुसूचित जाति व जनजाति एक्ट पर बड़ा बयान सामने आया है. पुलिस थाने के उद्घाटन के मौके पर विधायक ने पुलिस अधिकारियों के सामने कहा कि सबसे ज्यादा झूठे मुकदमे एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज होते हैं. एससी एसटी एक्ट की गुंडई चल रही है.


विधायक बहादुर कोली 9 अक्टूबर को वैर विधानसभा क्षेत्र के खेड़ली मोड़ पर थाने का उद्घाटन करने गए थे, जहां जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. नए थाने के उद्घाटन के दौरान विधायक ने एससी - एसटी एक्ट के दुरुपयोग और इन मुकदमों में ज्यादातर झूठे दर्ज होने की बात कही थी.


बहादुर सिंह कोली का क्या है पूरा बयान?
भरतपुर जिले की वैर विधानसभा से विधायक बहादुर सिंह कोली ने कहा, ''सबसे ज्यादा झूठे मुकदमे एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज किए जाते हैं . एससी - एसटी एक्ट की गुंडई चल रही है. यदि किसी अनुसूचित जाति या जनजाति के व्यक्ति के द्वारा शादी के लिए किसी से उधार रुपये लिए जाते हैं तो वापस मांगने पर उसे एससी एसटी केस का सामना करना पड़ता है.''


उन्होंने आगे कहा, ''इतना ही नहीं जो शादी के लिए पैसे उधार दिए जाते हैं उनको छोड़ना पड़ता हैं और राजीनामा करने के लिए 2 लाख से 5 लाख तक एससी - एसटी समुदाय के व्यक्ति को देने पड़ते हैं. इसलिए एससी-एसटी मुकदमों पर पुलिस अधिकारियों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.''

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
इससे पहले भी विधायक बहादुर सिंह कोली विवादित बयान दे चुके है. उन्होंने अपनी ही पार्टी की महिला नेता को सभी के सामने चोर बोल दिया था.  बहादुर कोली ने महिला नेत्री को देखकर कहा था, ''ये चोर यहां कैसे आ गई. ये तो मेरे खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ी थी.''


ये भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, हरियाणा रिजल्ट पर क्या कहा?