Jodhpur Weather Forecast: राजस्थान में आमतौर पर मई महीने में भीषण गर्मी के चलते तापमान 45 डिग्री के पार देखने को मिलता हैं. लू (हीटवेव) का दौर शुरू हो जाता है. भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग अपने घरों व ऑफिसों में कूलर एसी चलाकर राहत महसूस करते थे.लेकिन 2023 के मई में गर्मी के तेवर ढीले नजर आ रहे हैं. इस साल अप्रैल में गर्मी के तेवर ढीले ही रहे. मई महीने की शुरुआत भी बरसात के साथ हुई है. कहीं कहीं हल्की बारिश तो कहीं कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही हैं.


सोमवार को कैसा रहा मौसम


जोधपुर शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को बादलों की आवाजाही के साथ बारिश का भी दौर जारी रहा. जोधपुर जिले के भोपालगढ़ के राजलानी गांव और आसपास नागौर जिले से सटे हुए गांवों में करीब 1 घंटे तक बादल जमकर बरसे और ओले भी गिरे.इससे गर्मी से तो राहत मिली है. रजलानी के सरपंच पारस गुर्जर और स्थानीय नागरिक धर्मीचंद जैन ने बताया कि करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई. हालाकी भोपालगढ़ और जोधपुर शहर में हल्की बूंदाबांदी ही देखने को मिली.


जोधपुर शहर में सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा. दोपहर बाद बादलों में बिजली की तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई. लेकिन पूरे दिन आसमान में बदल छाए रहे.बादलों ने सूर्यदेव को भी अपनी आगोश में छुपा लिया था. इस वजह से धूप नहीं निकली.मौसम विभाग के अनुसार ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हुआ है.


मौसम विभाग का अनुमान क्या है


अप्रैल की तरह मई की शुरूआत भी बदले मौसम के साथ हुई है.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में पांच मई तक का अनुमान जारी किया गया है. इसमें आंधी,बारिश का अलर्ट है.मौसम विभाग के अनुसार 2 मई को नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस शुरू होगा.इससे 5 मई तक आंधी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है.


गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है.शाम में हल्की हल्की ठंड महसूस हो रही है.इस बदले मौसम के चलते अभी तक लोगों ने अपने घरों में एसी व कूलर भी शुरू नहीं किए हैं.इस बदले मौसम के कारण जोधपुर जिले में दिन और रात के तापमान में 10 डिग्री का अंतर महसूस किया जा रहा है.इससे हल्की ठिठुरन महसूस हो रही है


ये भी पढ़ें


Railway News: रेलवे ने कई ट्रेनों में बढ़ाए स्लीपर श्रेणी के डिब्बे, इस ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए