Rajasthan Politics: कांग्रेस की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐसा क्या बोला कि मुस्कुरा दिए सीएम अशोक गहलोत?
Rajasthan News: बैठक को सबसे अंत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अशोक जी पट्टी खोलो, मैदान में उतरो. यह सुनकर वहां मौजूद नेता खुद को मुस्कराने से नहीं रोक सके.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को कांग्रेस की एक अहम बैठक दिल्ली में हुई. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत 20 से अधिक नेता शामिल हुए. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. पैरों में चोट लगने की वजह से वो चल-फिर नहीं पा रहे हैं. इस बैठक को सबसे अंत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संबोधित किया. उन्होंने अपनी बात एक दोहे से शुरू की. उन्होंने कहा, '' काल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में प्रलय होयगी, काम करोगे कब.'' उन्होंने कहा कि अशोक जी पट्टी खोलो, मैदान में उतरो. यह सुनकर बैठक में मौजूद नेता खुद को मुस्कराने से नहीं रोक सके.
सचिन पायलट की खुशी का राज क्या है
बैठक खत्म होने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के तेवर बदले हुए नजर आए. काफी खुश दिख रहे पायलट ने मीडिया से कहा कि चार घंटे चर्चा हुई.इसमें राजस्थान में दुबारा सरकार रिपीट करने की बात की गई. हम सभी मिलकर आने वाले चार महीने में सरकार को रिपीट करने के लिए डटेंगे. पिछले 25 सालों से राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता तेजी से काम करेंगे और भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे. मैंने जिन मुद्दों को लोगों के बीच उठाए थे, मुझे खुशी है कि उन मुद्दों और बातों को एआईसीसी ने संज्ञान लिया है. उन सभी पर कार्रवाई करने की रूपरेखा बनाई है. उन्होंने कहा कि सभी सवालों का जवाब संगठन महासचिव ने दे दिया है.
कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
बैठक में विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर भी फैसला हुआ. महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बताया कि जीतने की क्षमता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यानी जो जिताऊ उम्मीदवार होंगे उनपर पार्टी भरोसा जताएगी.वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों के लिस्ट का एलान सितंबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें