Kota Crime News: कोटा जिले में एक थानाधिकारी साहब थे तो कुंवारे, लेकिन जब जांच हुई तो पता चला कि उनकी एक नहीं दो पत्नियां हैं. मामला भी ऐसे ही नहीं खुला, उनकी एक पत्नी ने उनके खिलाफ पुलिस महानिदेशक को शिकायत दी थी. उसके बाद ये मामला सामने आया. खातौली थाने में दो पत्नियों के मामले में एसीबी में कार्यरत एक थानाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. खातौली पुलिस थाने में गत दिनों झालावाड़ जिले में पदस्थ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के वृत्त निरीक्षक रमेश चंद्र आर्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला परिवाद के आधार पर दर्ज किया गया.
विभागीय जांच में खुली पोल
खातौली निवासी राधा बाई आर्य ने एक परिवाद पुलिस महानिदेशक जयपुर को दिया था. उन्होंने बताया था कि उसके पति रमेश चंद्र आर्य की एंप्लाई आईडी (ID) में उसने स्वयं को अविवाहित बताया है, जो पूरी तरह गलत है. इस मामले की जांच की जानी चाहिए. उसके बाद परिवाद को शहर पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण के पास भेजा गया. वहां से खातौली भेजा गया. न्यायालय ने भी सीआई साहब को विभागीय जांच में दोषी करार देते हुए शादीशुदा माना है.सीआई ने राधाबाई व जयललिता उर्फ किरण कुमारी से शादी की है. राधाबाई ने रमेश चंद्र आर्य द्वारा गलत जानकारी देने पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है.
पत्नी ने की नौकरी से हटाने की मांग
रमेश चंद्र आर्य के खिलाफ खातौली पुलिस थाने में कुछ दिन पहले एक परिवाद के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया. इसकी जांच इटावा पुलिस उपाधीक्षक फौजी राम मीणा को सौंपी गई है.वहीं पत्नी राधा बाई ने रमेश चंद्र को तत्काल नौकरी से हटाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें