Jodhpur Weather Forecast: दक्षिण पश्चिमी मानसून तय समय पर आगे बढ़ रहा है. इसके राजस्थान में संभवत: 25 जून तक पहुंचने की संभावना है. प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले तीन चार दिनों में प्री- मानसून की बारिश हो रही है. मगर मारवाड़ में अच्छी बारिश या प्री मानसून की बारिश अब तक नहीं हुई है. जोधपुर शहर में एक बार हल्की बूंदाबांदी हुई थी इसके बाद कोई बारिश प्री मानसून की नहीं हुई. रविवार को ग्रामीण इलाकों में धूल भरी आंधी चलने से जनजीवन अस्तव्यस्त जरूर हो गया था, कहीं कहीं छींटे भी गिरे थे.
शहर में कब होगी बारिश, मौसम विभाग ने बताया
इधर सोमवार को मारवाड़ में प्री मानसूनी बादलों ने अपना डेरा जमा लिया. उमस के बीच लोगों को बारिश की आस बनी है. मगर दोपहर तक कहीं से भी कोई बारिश का समाचार नहीं मिला. मौसम विभाग ने आगामी दो तीन दिन तक प्रदेश के कई जिलों में जिनमें बीकानेर, अजमेर, जोधपुर सहित कई दूसरे जिलों में प्री मानसून की बारिश के आसार व्यक्त किए हैं.
शहर में आज धूप छांव की स्थिति भी देखने को मिली. सूर्यदेव बादलों की ओट में आते जाते रहे. बादलों ने शहर के मौसम को खुशनुमा बना रखा है, मगर बारिश नहीं होने से लोगों को मायूसी भी झेलनी पड़ रही है. मारवाड़ में मार्च से लेकर जून के पखवाड़ा तक भीषण गर्मी और उसम बरकरार रही थी. आमजन भीषण गर्मी और उमस से बेहाल हो गया था. फिलहाल मारवाड़ के लोग बारिश की आस में हैं.
यह भी पढ़ें:
Bharat Band: भारत बंद को लेकर अजमेर प्रशासन अलर्ट, पूरे जिले में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए