Rajasthan CM Updates: हाल ही में संपन्न होने वाले विधानसभा चुनावों में हिंदी भाषा वाले तीन राज्यों- छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत हासिल की. हालांकि पार्टी को इन तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए माथा पच्ची करनी पड़ी है. छत्तीसगढ़ में तो बीजेपी ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है, लेकिन राजस्थान और मध्य प्रदेश में सस्पेंस बरकरार है. राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए उम्मीद है कि मध्य प्रदेश को आज यानी सोमवार को ही नया मुख्यमंत्री मिल सकता है, लेकिन राजस्थान को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.
किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कब मिलेगा राजस्थान को मुख्यमंत्री
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक और वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने तो राजस्थान में मुख्यमंत्री के ऐलान की तारीख भी बता दी है. उनका कहना है कि राजस्थान को नया मुख्यमंत्री बुधवार यानी 13 दिसंबर को मिल जाएगा. किरोड़ी लाल मीणा ने ये दावा राजस्थान के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक और बीजेपी के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान किया है. उनके इस दावे के मुताबिक राजस्थान को अभी भी नए मुख्यमंत्री के दीदार के लिए और इंतजार करना होगा.
'जब तक मोदी है, MLA डिटेन कर के CM नहीं बन सकता कोई'
किरोड़ी लाल मीणा ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा, "राजस्थान को बुधवार तक नया CM मिल जाएगा. मैं राजनाथ सिंह से मिला था. उन्होंने सोमवार के आस-पास की बात कही थी. जैसे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुना गया है, वैसे ही यहां भी चुना जाएगा." मुख्यमंत्री पद के ऐलान को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट देने के अलावा किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य में विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर भी बयान दिया. उन्होंंने दो टूक कहा, "जब तक मोदी है किसी विधायको को डिटेन कर के कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता."
CM बनने के लिए धैर्य की जरूरत, बाड़ेबंदी करने पर होगा नुकसान
राजस्थान में बाड़ेबंदी की खबरें उठी थीं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री और फिलहाल CM पद की रेस में शामिल वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत का नाम भी आया था. इसपर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, मुझे नहीं लगता कि राजस्थान में बाड़ेबंदी हुई. फिर भी अगर कोई बाड़ेबंदी कर रहा है तो वो गलत कर रहा है. हाई कमान इसे अन्यथा लेगा. उन्होंने कहा कि यहां ताकत दिखाने का खेल नहीं चल पाएगा. मुख्यमंत्री बनने के लिए धैर्य रखना चाहिए, अधीर नहीं होना चाहिए.