Rajasthan Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Geholot) ने कहा है कि चाहें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आएं या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, राजस्थान में हमारी सरकार रिपीट होगी. उन्होंने यह बात मंगलवार को उदयपुर में कही. वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को रीसीव करने के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे कोरोना महामारी में अच्छे काम के दम पर केरल में सरकार रिपीट हुई,वैसे ही हमने भी कोरोना में बेहतर प्रबंधन किया. हमारी सरकार भी रिपीट होगी.
कोरोना काल में किए काम गिनाए
गहलोत ने कहा कि कोरोनाकाल में मुंबई-दिल्ली में हालत खराब थी. अहमदाबाद में गाड़ियों के अंदर ड्रिप लग रही थी.इलाहबाद में कितने लोग मर गए. लाशें गंगाजी में तैरती देखी गईं, जबकि उस समय बाहरी राज्यों से राजस्थान में लोगों को रेफर किया जा रहा था.उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैंने ही मोदी जी को कोरोना की वैक्सीन फ्री करने को कहा था, वे तब नहीं माने थे,बाद में इनको फ्री करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि आज आम जनता में यह बात फैल गई है कि सरकार रिपीट होगी. हम भारी बहुमत से जीतेंगे. हमने हेल्थ के अलावा नौकरी और महंगाई पर भी काम किया है. उन्होंने कहा कि 2030 तक राजस्थान को नंबर-1 बनाने की बात कही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेवाड़ आ रहे हैं, इससे एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी उदयपुर पहुंचे. उनके डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और उदयपुर के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने उन्हें रिसीव किया. राहुल गांधी एयरपोर्ट से ही सिरोही जिले के माउंट आबू के लिए रवाना हो गए.
नाथद्वारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम क्या है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजसमंद जिले के नाथद्वारा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी इस यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंग. वे लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा वो मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज लाइन का शिलान्यास भी करेंगे.
ये भी पढ़ें
Indian Railway News: कोटा-दानापुर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन,यहां जानें पूरा शेड्यूल