Rajasthan News: किसी ने सही कहा है मौत पर किसी का बस नहीं. कब किसको मौत हो जाए ये भी पता नहीं. जब मौत आती है तो ऐसे आती है जिसकी कभी किसी ने उम्मीद नहीं की होती. कुछ ऐसा ही हुआ है. राजधानी जयपुर के रेणवाल के भैंसलाना गांव में, जहां एक व्यक्ति की डांस करते-करते अचानक मौत हो गई.  


दरअसल, जयपुर में रेणवाल के भैंसलाना गांव में 45 वर्षीय शिक्षक की डांस करने के दौरान अचानक मौत हो गई. मृतक शिक्षक के भाई मंगल जाखड़ मुंडोती के राजकीय माध्यमिक विद्यालय से बतौर शिक्षक के पद से रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट की खुशी में भजन संध्या का आयोजन किया गया था. लेकिन रिटायरमेंट कार्यक्रम मातम में बदल गया. 


डांस करते-करते गई जान
कार्यक्रम में डांसर के साथ 45 वर्षीय शिक्षक मन्नाराम जाखड़ भी डांस करने लगे, खुशी से झूमने लगे. 4-5 भजनों पर नाचने के बाद वे बैठ गए. रात 12 बजे के करीब जब डांसर 'इक दिन मर जाऊं ला कानूड़ा, ध्हारी मुस्कान के मारे भजन पर डांस कर रहे थे तो मन्नाराम फिर उठे और डांस करने लगे. लेकिन कुछ देर बाद ही वे अचानक वो लड़खड़ाकर गिर गए और वापस खड़ा नहीं हो पाए. कुछ लोग इसे डांस का हिस्सा समझ रहे थे तो कुछ ने समझदारी दिखाई और कार्यक्रम को रोककर शिक्षक को सीपीआर दिया गया.


मुंह से सांस देने की कोशिश भी की गई. लेकिन सब प्रयास विफल रहे और शिक्षक मन्नाराम जाखड़ हमेशा के लिए दुनिया से अलविदा कह गए. उन्हें अस्पताल भी लेकर जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  


मृतक मन्नाराम जाखड़ जोधपुर जिले के जुड़ गांव के सरकारी स्कूल में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक थे. शिक्षक की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया. 


यह भी पढ़ें: राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज, कइयों के बदलेंगे पदभार, दौड़ में शामिल हैं ये नाम