Naresh Meena News: राजस्थान की देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव के बीच बहसबाजी एक बवाल में तब्दील हो गई जब निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया. इस थप्पड़कांड ने राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला दिया है. इसके बाद से सचिवालय में बैठकें चल रही हैं और निर्दलीय उम्मीदवार को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. हालांकि, अब नरेश मीणा को करणी सेना की ओर से समर्थन मिल रहा है.
करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने चेतावनी दी है कि अगर नरेश मीणा के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई होती है तो इसका विरेध करेंगे और उनके समर्थन में सड़कों पर उतर आएंगे.
नरेश मीणा की गिरफ्तारी से भड़के समर्थक
वहीं, बुधवार (13 नवंबर) की देर रात, थप्पड़कांड के कुछ समय बाद ही नरेश मीणा को अरेस्ट कर लिया गया, जिसके बाद से उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. बवाल इतना बढ़ गया कि समर्थकों ने पत्थरबाजी की और जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
कांग्रेस के बागी हैं नरेश मीणा
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान कांग्रेस इकाई ने देवली उनियारा सीट पर आधिकारिक उम्मीदवार उतार दिया था. इसके बाद भी नरेश मीणा ने पार्टी के निर्णय के विपरीत जाते हुए निर्दलीय पर्चा भरा. इसके बाद कांग्रेस ने नरेश मीणा को निलंबित कर दिया. कांग्रेस से टिकट न मिलने पर नरेश मीणा अकेले ही चुनावी मैदान में कूद पड़े.
किरोड़ी लाल मीणा ने किया शांति बनाने का अनुरोध
वहीं, बवाल के बीच किरोड़ी लाल मीणा ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, "समरावता गांव (देवली -उनयारा) प्रकरण को लेकर मैंने अभी पुलिस महानिदेशक एवं टोंक जिला कलेक्टर से फोन पर वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया. आप सभी से मेरी अपील है की कृपया शांति और धैर्य बनाएं रखें."
यह भी पढ़ें: राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव खत्म, जानें दिग्गजों की सीट पर कितना हुआ मतदान?