Rajasthan Bypoll: सीधे मतदान केंद्र में घुसे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा, SDM को जड़ दिया थप्पड़
Rajasthan By poll 2024: राजस्थान उपचुनाव में हॉट सीट देवली उनियारा में मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने समरावता गांव में एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया.
Rajasthan Politics: राजस्थान उपचुनाव में हॉट सीट में शामिल देवली उनियारा में चल रहे मतदान के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने समरावता गांव में एरिया मजिस्ट्रेट (मालपुरा एसडीएम) अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. एडिशनल एसपी बृजेन्द्र भाटी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर बीच-बचाव किया. दरअसल समरावता में ग्रामीण अपनी लंबित मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे और वहां पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उनसे बात की.
वह सीधे मतदान केंद्र अंदर घुस गए और वोटिंग मशीन में अपना चुनाव चिन्ह साफ नहीं दिखाई देने का आरोप लगाते हुए बाहर और एरिया मजिस्ट्रेट (एसडीएम मालपुरा) अमित चोधरी से हाथापाई पर उतर आए और उन्होंने सीधे एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया. धरना स्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. फिलहाल मीना लोगों के साथ धरने पर बैठे गए और मौके पर एडिशनल एसपी बृजेन्द्र भाटी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद है.
टोंक पुलिस अधीक्षक ने मामले को लेकर दी जानकारी
मामले को लेकर बात करते हुए विकास सांगवान, पुलिस अधीक्षक, टोंक ने कहा कि पोलिंग बूथ पर कुछ ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जा रहा था.जिसके लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे और ग्रामीणों को समझान के कोशिश की इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी वहां पहुंचे और उन्हें एरिया मजस्ट्रेट से मारपीट की. इस दौरान पुलिस बल पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया है. यहां पर पर्याप्त पुलिस बल है, आगे जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वो की जाएगी.
(रिपोर्ट -प्रियदर्शन वैष्णव)
इसे भी पढ़ें: मंदसौर: अवैध संबंधों के चलते शख्स ने किया प्रेमिका के पति का कत्ल, ऐसे हुआ वारदात का खुलासा