राजस्थान में युवाओं को साधने की तैयारी? निर्मल चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी देकर क्या संदेश देना चाहती है NSUI?
Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा जैसे बड़े विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई जीतना चाहती है. इसके लिए पार्टी रणनीति के तहत कार्य कर रही है.
![राजस्थान में युवाओं को साधने की तैयारी? निर्मल चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी देकर क्या संदेश देना चाहती है NSUI? who is Nirmal Chaudhary NSUI give big responsibility before Rajasthan Lok Sabha Election 2024 ann राजस्थान में युवाओं को साधने की तैयारी? निर्मल चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी देकर क्या संदेश देना चाहती है NSUI?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/bbfa494fa69c109f01a86330ddac353e1713282202346340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को एनएसयूआई ने राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. देश में जितने भी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव होंगे उन सभी में निर्मल चौधरी प्रभारी रहेंगे. जिसमें प्रत्याशियों का चयन, चुनाव कैसे लड़ना है, किसे लड़ाना है इन सभी चीजों पर निर्मल चौधरी की नजर बनी रहेगी.
राजस्थान में अब तक किसी भी छात्र संघ अध्यक्ष को एनएसयूआई का राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी नहीं बनाया गया था. निर्मल चौधरी के बहाने एनएसयूआई ने एक बड़ा गेम कार्ड खेल दिया है. दरअसल, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में एनएसयूआई छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है.
निर्मल को मिली बड़ी जिम्मेदारी@NirmlChoudhary राजस्थान विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को @nsui का प्रभारी बनाया गया. pic.twitter.com/exXcFGnQYc
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) April 16, 2024
कन्हैया कुमार के साथ निर्मल चौधरी
कन्हैया कुमार के साथ निर्मल चौधरी को भी पार्टी ने उतार दिया है, जहां तरफ जेएनयू जैसे विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार एनएसयूआई के प्रभारी हैं. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को भी जिम्मेदारी दी गई. कन्हैया के साथ निर्मल को मैदान में उतार कर युवाओं को साधने का काम किया है.
राजस्थान विवि समेत सभी में जीत की तैयारी
राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा जैसे बड़े विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई जीतना चाहती है. साथ ही साथ अजमेर, दौसा में भी छात्रसंघ के चुनाव होते हैं. उन सभी में निर्मल के बहाने पार्टी पूरे प्रदेश में एकजुटता का संदेश देना चाहती है. क्योंकि, निर्मल चौधरी प्रखर वक्ता हैं इसलिए पार्टी इसे लाभ के रूप में देख रही है. वहीं, निर्मल चौधरी का कहना है जो भी जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्रत्व करेगा उसे हम 100% निभाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्मल चौधरी का बढ़ा कद, दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)