जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) से पहले बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) को असम का राज्यपाल बना दिया गया है.कटारिया अभी उदयपुर से विधायक हैं.वो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे. करीब 78 साल के हो चुके कटारिया बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार में गृहमंत्री थे. उनके राज्यपाल बनाए जाने के बाद से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया है.इसके साथ ही अब उन नामों की चर्चा शुरू हो गई है, जिन्हें नया नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है.


नेता प्रतिपक्ष के लिए कौन से नाम है चर्चा में
राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक कटारिया के असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया है. इसके बाद अब प्रदेश में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी अब किसे दी जाएगी. वरिष्ठता के आधार पर इस पद के लिए वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ को नाम सबसे पहले आता है. राजे जहां राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री हैं, वहीं राठौड़ अभी विधानभा में उपनेता प्रतिपक्ष हैं. लेकिन अभी किसी के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है.


कटारिया का राजनीतिक सफर
गुलाब चंद कटारिया राजस्थान सरकार में कई जिम्मेदारी निभा चुके हैं.मंत्री के रूप में वो लोक निर्माण विभाग और गृह मंत्री के अलावा प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, भाषाई अल्पसंख्यक, भाषा विभाग, देवस्थान जैसे विभाग संभाल चुके हैं. इसके अलावा वो विधानसभा अध्यक्ष, लोक लेखा समिति और सदस्य,सदन समिति की भूमिका में भी रह चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि 75 साल की ऊपर के दिग्गज नेताओं को बीजेपी राज्यपाल बना रही है. इससे पहले के भी कई उदाहरण हैं. 


नए नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर बीजेपी विधायक और मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि अभी कोई नाम तय नहीं है.उन्होंने कटारिया के असम के राज्यपाल बनने की बधाई दी.


ये भी पढ़ें


PM Modi Rajasthan Visit: मीणा समाज पर BJP की निगाहें, सचिन पायलट के गढ़ दौसा में PM मोदी की रैली आज