Kota News: कांग्रेस नेताओं के बयानों पर एक विवाद थमता नहीं हैं कि दूसरा खड़ा हो जाता है.इस बार राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान ने बीजेपी (BJP) को आक्रोशित कर दिया है. कोटा के रामगंजमंडी विधायक और पूर्व मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilwar) ने रंधावा को चेतावनी दी है.उन्होंने कहा कि है कि रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर आंख उठाकर भी देखा तो, उनकी आंखें निकाल ली जाएंगी. दिलावर इस तरह के सख्त बयानों के लिए जाने जाते हैं.
बीजेपी नेता की चेतावनी
बीजेपी नेता दिलावर ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा, ''राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस को सीख दे रहे हैं कि नरेंद्र मोदी को खत्म करने की बात करो,मोदी को खत्म करो,यानी मोदी जी की हत्या कर दो. मिस्टर रंधावा यदि तुम जैसे गली के गुंडों ने मोदी जी की तरफ टेढ़ी नजर से भी देखा तो तुम्हारी आंखें निकाल लेंगे.''
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दिलावर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि रंधावा तुम समझते क्या हो अपने आप को, ऐसे गली के गुंडे बहुत घूमते हैं,जो यह कहते हैं मोदी को खत्म कर दो,मोदी की हत्या कर दो,तुम जेसे गुंडे हैं ना राजस्थान छोड़कर भाग जाएंगे,तुम में थोडी भी समझ हो तो राजस्थान छोड़ देना और यदि तुमने गुंडागर्दी करके मोदी की हत्या की बात की तो सरेआम चौराहे पर निपटेंगे.
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने क्या कहा था
कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने विवादित बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी को निशाना बनाया था. उन्होंने उनकी तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की थी. इसके साथ ही रंधावा ने पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि चुनाव लड़ने के लिए मोदी ने पुलवामा कांड तो नहीं करवाया.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेईमान तक कह दिया था. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि अपनी लड़ाई खत्म करें. मोदी और बीजेपी को खत्म करों,मोदी खत्म हो गया तो देश बच जाएगा और यदि मोदी रहा तो देश बर्बाद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Watch: गहलोत सरकार के मंत्री ने किरोड़ी लाल मीणा को कहा 'आतंकी', अब हो रहा रिएक्शन