Bharatpur News: राजस्थान के अलवर जिले की बहरोड़ विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्रों में काले कपड़ों में दौड़ लगा रहे हैं.उन्होंने भरतपुर की सातों विधानसभा क्षेत्रों काले कपड़ों में दौड़ लगाई. विधायक ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर लक्ष्मण मंदिर चौराहा से बिजली घर चौराहा तक दौड़े. लक्ष्मण मंदिर चौक पर पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए भारी संख्या में उनके समर्थक पहुंच गए. उन्हें हाथों पर उठाकर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. यादव ने लक्ष्मण मंदिर चौराहे पर लोगों को संबोधित भी किया. उसके बाद लक्ष्मण मंदिर चौराहा से दौड़ शुरू की उनके साथ उनके समर्थक भी दौड़े. 


किस विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं 


विधायक बलजीत यादव ने दौड़ लगाने के बारे में कहा की मेरी 14 सूत्रीय मांगें हैं. इसमें प्रमुख मांग है कि राजस्थान सरकार देश के 22 राज्यों की तरह कानून बनाकर भर्तियां लें,जो भी राजस्थान में भर्तियां निकलेंगी उसमें 100 प्रतिशत राजस्थान के बच्चों को प्राथमिकता दी जाए,  प्राइवेट कंपनियों में स्थानीय बच्चों को 75 प्रतिशत प्राथमिकता दी जाए, पांच लाख की भर्तियां निकाले राजस्थान सरकार,भर्ती कैलेंडर जारी करे, 5-5 साल से भर्तियां चलती रहती हैं, कंप्लीट होती नहीं हैं.सरकार पहले ही तारीख बताए कि किस तारीख को परीक्षा,किस तारीख को रिजल्ट और किस तारीख को सफल अभ्यर्थियों का चयन होगा. 


पेपर लीक करने वालों को मिले यह सजा 


रीट में चीट पर विधायक ने कहा की पेपर लीक की घटना में बड़ी मछलियां शामिल हैं, उन्हें सलाखों के पीछे डालें. उन्होंने कहा कि पेपर लुटेरों को एनकाउंटर में उड़ा देना चाहिए. इसके बाद ही ऐसी घटनाएं रुकेंगी.उन्होंने कहा कि किसान को उसकी फसल का पूरा दाम मिले,भ्रष्टाचार पर लगाम लगे,सरकारी स्कूलों की दशा सुधरे, जिससे गरीब के बच्चे भी स्कूलों में दाखिला ले सकें,गरीब के बच्चे भी कोचिंग लेकर नौकरी लग सकें. उन्होंने सेनाओं में पहले की तरह भर्तियां करने की मांग की.


ये भी पढ़ें


Doctor on Strike in Rajasthan: अशोक गहलोत से मिले RTH का विरोध कर रहे डॉक्टर, नहीं निकला कोई नतीजा, मुख्यमंत्री ने जयपुर बुलाया