Jaipur News: राजस्थान में सियासत हर दिन करवट ले रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जहां अपने बचत, राहत और बढ़त वाले बजट के सहारे सरकार वापसी का सपना संजोए हुए हैं. वहीं अब सरकार महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे. सरकार ने 10 बड़ी योजनाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए अनुमति दे दी है. प्रदेश में 24 अप्रैल से 700 कैंप लगने लगेंगे. जरूरत के हिसाब से इन कैंपों की संख्या 27 सौ तक हो जाएंगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अशोक गहलोत सरकार का दावा है कि हर जरूरतमंद का रजिस्ट्रेशन होने तक ये कैंप लगे रहेंगे. मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपील करते हुए कहा कि प्रदेश को नंबर एक बनाने के संकल्प के साथ आप निकटतम कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाएं और सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ पाएं.वहीं सरकार के मुखिया से जब कल उनके सलाहकार के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इस बात की चर्चा तेज हो गई है. नवलगढ़ के विधायक राजकुमार शर्मा पर इतने आरोप लग रहे हैं और सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया?
अंदरूनी परेशानी से कैसे राहत मिलेगी?
मुख्यमंत्री ने सभी परेशानियों से राहत दिलाने के लिए कैंप लगाने की बात कही. वहीं जब यह सवाल किया गया कि सरकार को अंदरूनी राहत कैसे मिलेगी? सीएम ने जवाब दिया कि महंगाई राहत कैंप से! उसके बाद सीएम मुस्कराने लगे. मुख्यमंत्री का सारा फोकस राहत कैम्प पर ही रहा.
बुधवार की प्रेस कांफ्रेंस में सबसे आखिरी सवाल था कि नवलगढ़ के विधायक राजकुमार शर्मा पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है ? जबकि उनपर अवैध काम और अवैध संपत्तियों को हथियाने का आरोप लग रहा है.इस सवाल के बाद बहुत-बहुत धन्यवाद कहकर मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस को खत्म कर दिया गया.
ये भी पढ़ें