Bharatpur Crime News: यहां के मथुरा गेट थाना क्षेत्र की विजयनगर कॉलोनी में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.उसके पति की तीन महीने पहले ही मौत हुई थी. मृतका ने आत्महत्या करने से पहले छह पेज का सुसाइड नोट भाई, पुलिस और अन्य परिजनों के नाम छोड़ा है.मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके जेठ-जेठानी को गिरफ्तार कर लिया है.


कहां और कबका है मामला
 
विजयनगर कॉलोनी निवासी बॉबी पहलवान की मौत पांच दिसंबर 2022 को हार्ट अटैक से हुई थी. बॉबी पहलवान की शादी सुभाष नगर निवासी ज्योति के साथ 25 फरवरी 2020 को हुई थी. दोनों की एक दो साल की बेटी हिमांशी है. बॉबी पहलवान की मौत के बाद ज्योति के ससुराल वाले  उसे प्रताड़ित कर रहे थे. ज्योति का अपनी सुसराल वालों से प्रॉपर्टी को लेकर कुछ दिन से विवाद चल रहा था.शनिवार (चार मार्च) की सुबह ज्योति ने हिमांशी को अपनी मां भूरी देवी के साथ बाजार सब्जी लेने भेज दिया. कुछ देर बाद ज्योति का भाई आयुष घर पहुंचा तो उसे बहन नजर नहीं आई. उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो, वह नहीं खुला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो ज्योति फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली. उसे फंदे से उतारकर जिला आरबीएम  अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. 


पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच का हिस्सा बताकर, उसे दिखाने से मना किया है. लेकिन परिजनों ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतका ज्योति ने अपनी मौत का जिम्मेदार जेठानी कृष्णा और जेठ हरिओम को बताया है.उसने लिखा है कि जेठ-जेठानी मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं. मेरे पति की मौत के बाद संपत्ति को हड़पना चाहते हैं. मुझे कुछ भी देना नहीं चाहते हैं. मैंने ससुराल और अन्य परिजनों को बताया लेकिन कोई भी मुझे न्याय दिलाने आगे नहीं. इसलिए मुझे मजबूरी में मौत को गले लगाना पड़ रहा है.


पिता ने ससुराल वालों पर क्या आरोप लगाए हैं


ज्योति के पिता वीरेंद्र सिंह ने एक रिपोर्ट थाने पर दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि मेरी पुत्री ज्योति की शादी बॉबी फौजदार के साथ दिनांक 25 फरवरी 2020 को हुई थी. मेरे दामाद बॉबी फौजदार कि तीन माह पहले मृत्यु हो गई थी. मेरी बेटी के जेठ और जेठानी और अन्य ससुराली जन उसे दहेज के लिए तंग और परेशान कर रहे थे. इसकी वजह से मेरी बेटी ने चार मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.पिता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 304 बी में मामला दर्ज कर जांच सीओ सिटी सतीश वर्मा को सौंप दी है.पुलिस ने मृतका के जेठ हरिओम और जेठानी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें


Sport in Rajasthan: भरतपुर में लोहागढ़ केसरी दंगल का आयोजन, 'लोहागढ़ बसंत' खिताब के लिए सगे भाइयों में जोर-आजमाइश