Murder in Love Story: प्रेमी से शादी की चाह में पत्नी ने रची ऐसी खौफनाक कहानी, पति के मोबाइल ने पहुंचा दिया जेल
Rajasthan News: पुलिस ने इस मामले में मारे गए पति का शव हत्या के तीन दिन बाद सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया था. इस मामले में मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है.
![Murder in Love Story: प्रेमी से शादी की चाह में पत्नी ने रची ऐसी खौफनाक कहानी, पति के मोबाइल ने पहुंचा दिया जेल Wife arrested in connection of Husband Murder with Lover in Barmer of Rajasthan ANN Murder in Love Story: प्रेमी से शादी की चाह में पत्नी ने रची ऐसी खौफनाक कहानी, पति के मोबाइल ने पहुंचा दिया जेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/20cf735605e84cc91d403bba24a6cc371684738681641271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Barmer Crime News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के बाखासर पुलिस थाना इलाके के गुमशुदा युवक का शव माउंट आबू की पहाड़ियों से बरामद किया गया था.शव बरामद होने के तीन दिन बाद पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में बेवफा पत्नी ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति के मर्डर का प्लानिंग की थी. इन लोगों ने पहले पति को किडनैप किया फिर पति का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. शव की पहचान न होने पाए इसलिए उसे 250 किलोमीटर दूर माउंट आबू की पहाड़ियों में फेंक दिया गया था.
कहां से बरामद हुआ था शव
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पहुंची पुलिस, वन विभाग और निकाय की टीमों ने तीन दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाया. तीन दिन बाद युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया था.पुलिस ने इस हत्याकांड में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक की पत्नी अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने हत्या की साजिश रचकर पति को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद मृतक की पत्नी और प्रेमी शादी के सपने देख रहे थे.लेकिन पुलिस ने उनकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया.इस मामले को सुलझाने में मृतक के मोबाइल ने पुलिस की मदद की.
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि बाखासर क्षेत्र के हेमावास निवासी गोकलाराम की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके भाई ने 12 मई को पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी.रिपोर्ट में बताया था कि 10 मई से मेरा भाई गुमशुदा है.पुलिस ने जांच शुरू की. बाखासर थाना प्रभारी सूरजभान सिंह के नेतृत्व में टीम भी गठित की गई.टीम के सदस्यों ने बताया कि साइबर सेल की मदद से इस वारदात का पर्दाफाश हुआ है.सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पति को रास्ते से हटाने की साजिश
जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी.शादी के लिए पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने साजिश रचकर हत्या कर शव माउंट आबू की पहाड़ियों में फेंक दिया.पुलिस ने डॉग स्कवायड की मदद से माउंट आबू के ईमली मोड़ से आगे करीब 200 मीटर गहरी खाई में सड़ी गली हालत में 18 मई को उसका शव बरामद किया.
पुलिस ने मृतक की पत्नी मांगी देवी और उसके प्रेमी पन्ना राम पुत्र बुहना राम निवास बिछड़ी,बाखासर हाल मालगढ़, डीसा, गुजरात, और मालाराम पुत्र प्रेमाराम निवासी कानोरिया,बाखासर को गिरफ्तार किया.पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया. वहीं दो आरोपियों को तीन दिन के पुलिस को सौंप दिया.
खौफनाक अंत
पुलिस के मुताबिक मृतक गोकलाराम की शादी तीन साल पहले गुजरात में हुई थी.मृतक की कोई संतान नहीं है. मृतक की पत्नी मांगी देवी अपने प्रेमी पन्ना राम के साथ संबंध में थी. मांगी देवी पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची. पन्नाराम आठ मई को अपने गांव आया था.लेकिन गोकलाराम आठ मई की बजाय अहमदाबाद के लिए 10 मई को रवाना हुआ.उसकी पत्नी ने प्रेमी को सुबह 7:00 बजे मोबाइल पर मैसेज कर बताया था कि आज 9:00 बजे गोकलाराम रवाना होगा.इसके बाद प्रेमी ने उसका पीछा करना शुरू किया.आरोपी ने सांचौर से बस स्टैंड पर अपनी वैन खड़ी कर अहमदाबाद और पालनपुर के लिए सवारियां भरीं. उसमें गोकलाराम भी था. रास्ते में पन्नाराम ने गन्ने के जूस में नींद की गोली डालकर गोकलाराम को पिला दिया और उसे लेकर पालनपुर पहुंच गया.वहां उसने एक दोस्त की मदद से गोकलाराम को लेकर माउंट आबू रवाना हो गए.रास्ते में उसका गला घोटकर हत्या कर शव को खाई में फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)