Kota News: सात जन्मों का रिश्ता किसी दूसरे व्यक्ति के जीवन में आने के बाद पल भर में तोड़ देने वाली एक वहशी पत्नी सामने आई है. इस पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. दोनों ने रात के अंधेरे में शव को आधा जला दिया. अधजली लाश को कुए में फेंककर पत्नी प्रेमी के साथ फरार हो गई.इस बीच बेटा अपने पिता को तलाश करता रहा, लेकिन कहीं नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद धीरे-धीरे पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया.पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.


बेटे की शिकायत पर पुलिस ने किया यह काम


बारां के पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि छह जून 2023 को शशिभूषण पुत्र शिवचरण निवासी भोयल थाना कस्बात थाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई. उसका कहना है कि दो जून 2023 को वह अपने पिता के साथ ससुराल दरगवां मध्य प्रदेश गया था.उसके पिता तीन जून को वापस गांव भोयल आ गए थे. चार जून को मेरे ताऊ के लडके देवकिशन ने फोन कर बताया कि तेरे मम्मी-पापा कहां चले गए हैं. मैने बताया कि मुझे पता नहीं है. इसके बाद वो 5 जून को घर पर आया. गांव में जानकारी की लेकिन किसी ने भी कुछ नहीं बताया.मैंने मेरे पिताजी को उनके मोबाईल नंबर पर फोन लगाया तो मेरी मम्मी से बात हुई. मैंने पापा से बात करने के लिए कहा पर मम्मी ने पापा से बात नहीं कराई.मेरी मम्मी के पास भी मोबाईल है.युवक ने अपनी शिकायत में अपने पिता और मम्मी पुष्पा बाई की तलाश की अपील की. इस पर छह जून को मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई. 


इस दौरान पता चला की फरियादी का पड़ोसी नरेश भी गांव में मौजूद नहीं है. इस पर नरेश और शिवचरण के मोबाईल नंबर की कंरट लोकेशन प्राप्त की गई. दोनों की लोकेशन भवनान जिला गोण्डा उत्तर प्रदेश में आई.इस पर पुलिस टीम को रवाना किया गया. इसी दौरान सात जून 2023 को फरियादी पक्ष ने सूचना दी की हमारे गांव के माल में एक कुंए में अधजली लाश तैर रही है.कुंए के पास ही जली हुई राख पड़ी है. उसमें भी कुछ हड्डियां नजर आ रही हैं. इस पर थानाधिकारी रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. 


कुंए का पानी निकाल कर शव निकाला


पुलिस ने कुंए का पानी गांव के व्यक्तियों के सहयोग से इंजन लगाकर निकलवाया.मौके पर ही एफएसएल टीम को बुलाया और अधजली लाश का मौके पर ही पोस्टामार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया.मौके पर मंगी जाटव निवासी भोयल ने रिपोर्ट पेश की कि मेरा बडा भाई शिवचरण और उसकी पत्नी 3 जून 2023 से लापता है.जिसकी हमने रिपोर्ट करा रखी है.हमारे गांव का नरेश जाटव भी उस दिन से लापता है.मेरी भाभी मेरे भाई का फोन उठा रही है लेकिन भाई से बात नहीं करा रही है.हमे पूरा शक है कि मेरे भाई की पत्नि पुष्पा ने अपने प्रेमी से मिलकर मेरे भाई की हत्या करवाई है.


जिनेंद्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरवीजन में टीम ने आरोपियों को पकडने के प्रयास किए. मोबाइल की लोकेशन जिला गोण्डा उतर प्रदेश आ रही थी. इसके बाद एक पुलिस टीम वहां रवाना की गई थी.इस टीम ने शिवचरण की पत्नी और नरेश जाटव को डिटेन कर लिया है.उन दोनों के साथ शिवचरण नहीं है.दोनों को डिटेन कर थाना लाया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.


तीन साल से थे अवैध संबंध


पुलिस ने बताया कि शिवचरण की पत्नी पुष्पा के अपने पड़ोसी नरेश जाटव से करीब तीन साल से अवैध संबंध हैं. दोनो कई दिनों से शिवचरण को रास्ते से हटाना चाहते थे.तीन जून को शिवचरण का बेटा अपनी ससुराल में था. दोनों ने मौका पाकर शिवचरण का उसके घर पर ही साफी से गला घोट कर मार दिया.रात में मौका पाकर उसकी लाश को एक कटटे में बांधकर भोयल गांव से करीब एक किमी दूर एक खेत में ले जाकर जलाया. उसकी अधजली लाश को कुंए में फेंक कर दोनों फरार हो गए.


ये भी पढ़ें


Baran: जमीन विवाद के चलते गहरे दोस्त बन गए दुश्मन, कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा को अपनी पार्टी के नेता ने मारी गोली