Bharatpur: भरतपुर में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, ससुराल फोन कर कहा- खेत में पड़ा है शव
Bharatpur Murder Case: भरतपुर में पति पत्नी को मौत के घाट उतारकर फरार हो गया. आरोप है कि शादी के बाद से पति पत्नी को परेशान करने लगा. पत्नी को घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ता था.
Murder Case in Bharatpur: भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना इलाके में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी पति ने ससुराल में फोन कर शव के खेत में पड़े होने की सूचना दी. परिजनों ने खेत में मृतका का शव देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया. मृतका के परिजनों ने पहाड़ी थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
भोजका गांव में 20 वर्षीय मुनफ़िदा का पीहर था. मुनफ़िदा की शादी 22 वर्षीय इजहार से साल 2019 में हुई थी. इजहार लड्डूका गांव का रहने वाला है. आरोप है कि शादी के बाद से इजहार मुनफिदा को परेशान करने लगा. घरेलू काम की आड़ में मुनफिदा की पिटाई भी पति करता था. करीब 20 दिन पहले इजहार ने मुनफ़िदा की पिटाई की थी. पिटाई से मुनफ़िदा का हाथ टूट गया. घटना का पता चलने पर परिजन बेटी को लाने ससुराल गए. ससुराल वालों ने मुनफ़िदा को नहीं भेजा.
पत्नी की हत्या के बाद पति फरार
मारपीट की घटना से तंग आकर मुनफ़िदा के परिजनों ने पंचायत बुलाई. पंचायत के फैसले से मुनफ़िदा को पीहर पक्ष वाले घर ले आये. मुनफिदा के साथ पति इजहार भी आ गया. पत्नी के पीहर में पति करीब 15 दिनों से रह रहा था. कल करीब 12 बजे मुनफ़िदा किसी काम से खेत की तरफ गई. उसके पीछे पति इजहार भी चला गया. खेत में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद पति फरार हो गया. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों मुनफ़िदा की तलाश शुरू की. शाम करीब 7 बजे इजहार ने मुनफ़िदा के पड़ोस में रहने वाले मोयम को फोन कर बताया कि शव खेत में पड़ा हुआ है. मौयम ने मुनफ़िदा के परिजनों को बताया. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों को मुनफ़िदा का शव पड़ा मिला. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहाड़ी सरकारी अस्पताल में रखवाया.
परिजनों ने कराया मामला दर्ज
मुनफिदा के भाई इरशाद ने बताया कि बहन पीहर में रह रही थी. बहनोई भी ससुराल में रह रहा था. बहनोई वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. पहाड़ी थाना अधिकारी शिव लहरी ने बताया कि थाने पर सूचना मिली थी की एक युवती का शव खेत में पड़ा हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. युवती के पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद युवती का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है.
Rajasthan: 100 जेलों के भूखे रहकर काम करेंगे जेल के कर्मचारी, वेतन विसंगति दूर करने की मांग