Rajasthan News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहले ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की और उसके बाद पीसीसी सदस्यों की घोषणा की.इसमें कोटा संभाग से कई लोगों को मौका मिला है. ये लोग सालों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं.ये लोग विभिन्न पदों पर रहते हुए कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढा रहे हैं.लेकिन इन दिनों एक ही नाम चर्चा में है, वह है अमित धारीवाल (Amit Dhariwal) का नाम.यह वह नाम हैं जो कभी राजनीति में नहीं था,ना ही कभी किसी पद पर रहे और ना ही कोई चुनाव लडा.परिवारवाद का सीधा लाभ उठाते हुए अमित धारीवाल पुत्र शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) को पीसीसी सदस्य बना दिया गया है.


कौन हैं अमित धारीवाल


अमित धारीवाल को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का बेटा होने का सीधा लाभ मिला. उन्हें मिला है और पैराशूट से उन्होंने राजनीति में एंट्री कर दी है. कोटा में कई कांग्रेस नेताओं को ये बात तो अखर रही है,लेकिन शहीद कौन होना चाहता है. धारीवाल परिवार की ये तीसरी पीढी है जो राजनीति में प्रवेश कर गई है. पहले रिखबचंद धारीवाल कांग्रेस में मंत्री रहे, उसके बाद उनके बेटे शांति धारीवाल और अब शांति धारीवाल के पुत्र अमित धारीवाल को मैदान में उतारा गया है.


स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल के बेटे अमित धारीवाल की कांग्रेस में ऑफिशियल एंट्री हो गई है.उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सदस्य नियुक्त किया गया है.यह पार्टी संगठन में उनको दिया गया पहला पद है. हालांकि अमित धारीवाल कोटा शहर में कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रहने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं,लेकिन अब तक उनकी पहचान एक समाजसेवी की थी. वो अब पीसीसी सदस्य हो गए हैं.   


विधानसभा चुनाव में संभावनाएं


अमित धारीवाल को कांग्रेस में पद देने को लेकर पिछले कुछ समय से चचार्एं चल रही थीं.इस संबंध में शांति धारीवाल ने सीधे तौर पर कभी कुछ नहीं कहा. हालांकि पिछले कुछ दिनों से शांति धारीवाल अमित धारीवाल के साथ शहर में 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान में घूम रहे हैं. लोगों से संपर्क भी कर रहे हैं. अमित धारीवाल के पीसीसी सदस्य बनने से कहीं खुशी तो कहीं गम है. जिन लोगों को उम्मीद थी वह कई पदों पर रहने के बाद भी पीछे रह गए और एक रसूख का फायदा उठाकर सीधे ही शीर्ष पर पहुंच गया.


इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में यदि कांग्रेस के नए फार्मूले पर काम हुआ तो अमित धारीवाल को प्रत्याशी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. उनकी तैयारियां का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह हर कार्यक्रम में अपने पिता के साथ खडे नजर आते हैं. 


ये भी पढ़ें


Oxyzone Park Kota: राज्यपाल कलराज मिश्र ने छात्रों को दी ये नसीहत, बोले- 'तनाव दूर करने के लिए जरूर आएं यहां'