Rajasthan में कटारिया ने जिनके साथ दशकों तक राजनीति की, राज्यपाल बनने पर उनकी प्रतिक्रिया पढ़ें
Assam Governor Gulab Chand Kataria: राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर बीजेपी के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मुझे आशा है कि इस बड़ी जिम्मेदारी को निभाने में ईश्वर भी मेरी मदद करेगा.
![Rajasthan में कटारिया ने जिनके साथ दशकों तक राजनीति की, राज्यपाल बनने पर उनकी प्रतिक्रिया पढ़ें With whom Kataria did politics for decades in Rajasthan Read his reaction on becoming the Governor ANN Rajasthan में कटारिया ने जिनके साथ दशकों तक राजनीति की, राज्यपाल बनने पर उनकी प्रतिक्रिया पढ़ें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/610e7012b4d182cf4aa2d45dd34c0e561676181741348649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Politics: राजस्थान के वरिष्ठ नेता और मेवाड़ में बीजेपी का चेहरा रहे गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने असम के राज्यपाल (Assam Governor) पद पर नियुक्ति दी है. वे करीब चार दशक से राजनीति में सक्रिय हैं. राज्यपाल बनने से पहले राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में नेता प्रतिपक्ष थे. दशकों तक सूबे की सियासत में सक्रिय रहकर कटारिया के साथ राजनीति करने वाले नेताओं ने इस नियुक्ति पर खुशी का इजहार किया है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कांग्रेस व बीजेपी के कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया जी को असम के राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं. आपका ओजस्वी व प्रभावी व्यक्तित्व एवं राजनीतिक अनुभव असम की उन्नति का नया अध्याय लिखेगा. आज सुबह आदरणीय कटारिया जी के आवास पर पहुंचकर उन्हें इस नई व बड़ी जिम्मेदारी की बधाई दी तथा एक यशस्वी कार्यकाल की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी.'
नेताओं व मंत्रियों ने दी बधाई
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी (C P Joshi) ने कहा कि 'राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया जी को असम का राज्यपाल मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने कहा कि 'आदरणीय गुलाबचंद जी कटारिया को असम के माननीय राज्यपाल बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. वो तपस्वी राजनेता है, जिन्होंने पूरे मेवाड़ में जनकल्याण का कार्य करते हुए भाजपा को धरातल पर मजबूत किया है.'
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि 'हमारे वरिष्ठ आदरणीय गुलाब चंद कटारिया जी को असम का राज्यपाल बनाए जाने पर हृदय से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. संघ एवं भाजपा कार्यकर्ता के रूप में आपका जीवन राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सदैव प्रेरणा प्रदान करेगा. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में भी आपने राज्य सरकार को सदा ही न्यायसंगत दिशा दिखाई है. जनसेवा के प्रति आपका समर्पण प्रेरित करता है.'
केंद्रीय मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने कहा कि 'राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आदरणीय गुलाबचंद कटारिया जी को असम का राज्यपाल नियुक्त होने पर आत्मीय बधाई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके अपार राजनीतिक अनुभव का लाभ असम की जनता को मिलेगा और राज्य उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ेगा.'
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने कहा कि 'राजस्थान विधानसभा में मुखरता से जनता की आवाज बुलंद करने वाले, शुचिता की राजनीति के पर्याय आदरणीय नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जी को असम का राज्यपाल नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनका दीर्घकालिक राजनीतिक अनुभव असम राज्य की समृद्धि, खुशहाली तथा सम्पन्नता का मार्ग प्रशस्त करेगा. आज जयपुर स्थित उनके आवास पहुंच भाईसाहब को पार्टी नेताओं के साथ शुभकामनाएं दी.'
इन्होंने भी जताई खुशी
कटारिया के राज्यपाल बनने पर प्रदेश भाजपा में खुशी की लहर है. केंद्रीय राज्यमंत्री व बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी समेत कई विधायकों ने कटारिया को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)