Bharatpur News: फांसी के फंदे पर लटकी मिली महिला और डेढ़ साल का बेटा, पुलिस ने पति को हिरासत में लिया
Rajasthan News: जिस महिला का शव फांसी पर लटका हुआ मिला है, उसका पति घटना वाले दिन के सुबह ही घर पहुंचा था और पत्नी से मिलने के बाद कहीं चला गया था. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
Rajasthan Crime News: राजस्थान के करौली जिले में हिंडौन के सूरौठ थाना क्षेत्र के गांव जटनगला में एक 30 साल की महिला और उसके डेढ़ साल के बेटे का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला. एक साड़ी के दोनों तरफ बनाए गए फंदों में दोनों के शव लटके हुए थे. दोनों को सबसे पहले उनके घरवालों ने देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बताया गया है कि हिण्डौन के सूरौठ थाना क्षेत्र के जटनगला निवासी सुंदर जाटव के बेटे गौतम की पत्नी शारदा ने अपने साल के बेटे आरुष के साथ फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. शारदा का पति गौतम दिल्ली में मार्बल की ठेकेदारी करता है. गौतम रविवार को ही दिल्ली से अपने गांव जटनगला के लिए निकला था. हिण्डौन पहुंचने पर रात हो गई तो वह अपनी बहन के घर बंकी में रुक गया. गौतम सुबह 10 बजे ही घर पहुंचा था. कुछ देर रुकने के बाद वह घर से बाहर चला गया. उसके बाद परिजनों द्वारा घटना की सूचना देने पर गौतम घर पहुंचा.
क्या बताया महिला के ससुर ने
सुंदर जाटव के अनुसार मकान के एक हिस्से में भैंस बांधी जाती है और एक हिस्से में 4 कमरों के मकान में शारदा अपने बच्चे और पति के साथ रहती है. सुबह सुन्दर भैंस का दूध निकालने के बाद दूसरे मकान में चला गया था. परिवार के सदस्य अलग-अलग कमरों में रहते हैं.सुन्दर जब 11 बजे भैंसों को देखने आया तो सभी कमरे खुले हुए थे और एक कमरा बंद था. आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला. इस पर उसने दरवाजे पर धक्का मारा, इससे उसकी कुण्डी टूट गई और दरवाजा खुल गया. दरवाजा खुलते ही देखा दोनों फांसी के फंदे पर झूल रहे थे. बहू और नाती को फांसी के फंदे पर झूलते देख सुन्दर चिल्लाया. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
क्या कहना है पुलिस का
सीओ किशोरी लाल ने बताया की सूचना मिली थी की जटनगला गांव में एक विवाहिता ने मासूम के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस सूचना पर सूरौठ थाना पुलिस पहुंची और मृतका शारदा और मासूम आरुष के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.उन्होंने बताया कि मृतका के पति गौतम को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.