Jodhpur Crime News: राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार विपक्ष अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर में कांग्रेस की महापौर भी अब सुरक्षित नहीं है. लॉ एंड आर्डर के हालात इतने गंभीर हैं कि एक हिस्ट्रीशीटर ने जोधपुर नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा से वार्ड 70 में कार्यक्रम के दौरान इतनी बदसलूकी की कि उन्हें मंच छोड़कर जाना पड़ा. हिस्ट्रीशीटर ने न सिर्फ महापौर की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें रोका बल्कि हाथापाई पर भी उतर आया था. लोगों के बीच गाली-गलौज करने लगा. यह घटना पुलिस के अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास के दावों की पोल खोल रही है. क्योंकि यह घटना जहां हुई, वहां पुलिस के जवान भी मौजूद थे. लेकिन वो हिस्ट्रीशीटर को रोक नहीं पाए. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें हिस्ट्रीशीटर खुलेआम मंच के पास जाकर धमकाते हुए नजर आ रहा है.
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
महिला महापौर कुंती देवड़ा के साथ हुई बदसलूकी की शिकायत लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शहर विधायक मनीषा पवार, जिलाध्यक्ष सलीम खान, पशुधन बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी, छोटू उस्ताद, इरफान बेली गोविंदपुरी के साथ जोधपुर के पुलिस कमिश्नर से मिला. इस प्रतिनिधिमंडल ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने महापौर के साथ बुधवार को हुई इस घटना के बाद हिस्ट्रीशीटर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कुंती देवड़ा ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है.
पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि पुलिस अभियान चलाकर हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधियों को पकड़ रही है. लेकिन ऐसे लोग बाहर क्यों घूम रहे हैं, जो आदतन अपराधी हैं. सरकारी कार्यक्रम में महिला महापौर के साथ ऐसी हरकत करने की हिम्मत करते हैं. उन्होंने ऐसे हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या बताया है पीड़ित महापौर ने
कुंती देवड़ा परिहार ने बताया कि वो बुधवार को कबीर नगर के वार्ड में विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह में शिरकत पहुंची थीं. इस दौरान दो हिस्ट्रीशीटर बदमाश लतीफ खान और एक अन्य कार्यक्रम के बीच मंच के पास आ गए. उन्होंने मुझ पर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया. उन्होंने बताया कि वह पिछले दो-तीन महीने से तरह से इस तरह से परेशान कर रहा था. कल पब्लिक कार्यक्रम में अभद्र व्यवहार किया. हिस्ट्रीशीटर अवैध पट्टे बनाने के लिए परेशान कर रहा था. वह भूमाफिया है, उसने कबीर नगर में कई जगह अवैध कब्जे कर रखे हैं. वह लोगों को डरा धमकाकर पैसे लेकर घर खाली करवाता है. उन्होंने बताया कि उस पर सूरसागर थाने में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में उसने तो पहले पट्टे के लिए दबाव बनाया. जब काम नहीं हुआ तो वह इस तरह की बदतमीजी पर उतर आया. इस व्यवहार के बाद जब मैं दूसरे कार्यक्रम में गई तब वह वहां भी पहुंच गया. बदतमीजी की. उन्होंने बताया कि मैंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें