Bharatpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, पिता ने ससुराल वालो पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
Rajasthan News: मृतक जीनत के पिता का आरोप है कि ससुराल वाले तीन लाख रुपये की मांग कर रहे थे, उन्होंने दो लाख 61 हजार रुपये दे दिए थे. लेकिन उनकी बेटी ने बताया था कि उसे फिर भी मारा-पीटा जा रहा है.
Dowry Killing in Alwar: राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के गांव कंगला के बॉस में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक महिला के पीहर पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.पीहर पक्ष का कहना है की ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है.ससुराल वाले महिला से दहेज के लिए मारपीट किया करते थे.महिला का पति आर्मी में तैनात है और छुट्टी पर घर आया हुआ था. महिला की मौत के बाद से उसके ससुराल वाले फरार हैं. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव मायके वालों को सौंप दिया है.
क्या कहना है मृतका के पिता का
मिली जानकारी के अनुसार अलवर जिले के बल्लाना गांव की रहने वाली 19 साल की जीनत की शादी सीकरी थाना क्षेत्र के कंगला के बास गांव के रहने वाले समयदीन से 8 मई 2022 को हुई थी. जीनत के पिता अली मोहम्मद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में नौकरी करते हैं.उन्होंने बताया कि जीनत की शादी में मैंने करीब 25 लाख रुपए खर्च किए थे. उसके बाद भी जीनत के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान किया करते थे. ससुराल वाले जीनत से तीन लाख रुपये की मांग कर रहे थे.
अली मोहम्मद का कहना है कि उन्होंने एक मई को 2 लाख 61 हजार रुपये जीनत की ससुराल वालों को दिए थे. लेकिन कल फिर से जीनत ने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसके ससुराल वाले फिर से उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. जीनत के पिता ने कहा कि वह उसकी ससुराल आकर उन्हें समझाएंगे. आज सुबह करीब 11 बजे जीनत के पिता को ससुराल से किसी ने फोन कर बताया कि जीनत की मौत हो गई है. जीनत की मौत की खबर सुनकर वह तुरंत जीनत की ससुराल पहुंचे. वहां जाकर देखा तो जमीन पर जीनत का शव पड़ा हुआ था. जीनत के ससुराल वाले घर से गायब थे.
क्या कहना है पुलिस का
इसके बाद उन्होंने सीकरी पुलिस को सूचना दी. उन्होंने जीनत की हत्या का आरोप लगते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने जीनत के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया है.
सीकरी थानाधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि जीनत नाम की महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. जीनत के पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. धारा 498 A और 304 बी में मामला दर्ज कर लिया गया है. जीनत के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव पिता को सौंप दिया है.जीनत के ससुराल वाले घर छोड़कर चले गए हैं.
ये भी पढें
Rajasthan: सचिन पायलट ने दी जन्मदिन की बधाई तो CM अशोक गहलोत ने इस खास अंदाज में कहा- थैंक्यू