Bharatpur News: भरतपुर (Bharatpur) में महिला नर्सिंग कर्मचारियों (Nursing Staff Protest) का प्रदर्शन 19वें दिन में प्रवेश कर गया. इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सब्जी बेचकर अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा कि तनख्वाह कम है इसलिए अब सब्जी बेचकर ही परिवार का पालन पोषण करेंगे. नर्सिंग स्टाफ ग्रेड पे (Grade Pay) बढ़ाने समेत तीन सूत्रीय मांग लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही हैं. 

 

कुछ दिन पहले महिलाओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया था. आज महिला नर्सिंग कर्मचरियों ने सड़क पर सब्जी बेच कर अपना विरोध प्रदर्शन जताया था. जानकारी के अनुसार मिनी सचिवालय के गेट पर 1 मई से मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी एएनएम और एलएचवी ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर 19 दिनों से धरना दे रही हैं और इस दौरान वह प्रदर्शन भी कर रही हैं. महिला नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन के दौरान धरना स्थल पर सरकार को 'सद्बुद्धि' देने के लिए हवन यज्ञ किया था और हनुमान चालीसा का भी पाठ किया था. 


महिला नर्सिंग कर्मचारियों ने बेची सब्जी
नर्सिंग कर्मचारियों ने सड़क पर मिनी सचिवालय पर आम जनता के बीच सब्जी बेच कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. महिला नर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हमसे काम ज्यादा लेती है और हमारी तनख्वाह कम देती है इसलिए परिवार का पालन पोषण नहीं हो पाता है. तनख्वाह बहुत कम है इसलिए सब्जी बेचकर ही परिवार का पालन पोषण करना पड़ेगा.



क्या कहना है एएनएम एसोसिएशन की उपाध्यक्ष का 

एलएचवी ,एएनएम एसोसिएशन की उपाध्यक्ष सरोज कुंतल का कहना है कि हम 19 दिन से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है हमारी मुख्य मांग है कि ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर 3600 किया जाए. सरकार हमारी मांग नहीं सुन रही है. आज हमने आम जनता को सड़क पर सब्जी बेचकर अपना प्रदर्शन किया है क्योंकि हमारा वेतन बहुत कम है इसलिए हमको सब्जी बेचकर ही अपने परिवार का पालन पोषण करना पड़ेगा.