Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस के मंत्री प्रताप खाचरियावास का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे लेकर बीजेपी का नाम न लेते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने जब पीएम का पद छोड़ा और कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस एक्ट लेकर आई और तैयार पूरी कर ली. बिल आ गया उसके बाद कुछ दलों ने विरोध किया इसलिए महिला आरक्षण बिल रुक गया. उन्होंने कहा कि ये तो सोनिया गांयधी का सपना पूरा होने जा रहा है देश की मां बहन बेटी का सपन पूरा होने जा रहा है.


मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा कि यह वही बिल है जिसे सोनिया गांधी लेकर आई थी हमारी पार्टी लेकर आई थी. ये उसी बिल को आगे बढ़ा रहे हैं, यदि वे इस बिल को आगे बढ़ाते हैं. हमारे लीडर सोनिया गांधी को मैंने सुना वो कह रही थी कि ये तो हमारा ही बिल है.यदि आप महिलाओं को सम्मान दे रहे हैं अच्छा काम कर रहे हैं तो इसमें तो कांग्रेस पार्टी पीछे ही नही है, ये तो कांग्रेस पार्टी का ही बिल है.



बता दें कि संसद के मौजूदा विशेष सत्र के बीच कैबिनेट की बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिल गई है. इसे नई संसद में चलने वाले सत्र में पेश करने की तैयारी है. इसके पास हो जाने के बाद महिलाओं की एक तिहाई भागीदारी यानी 33% आरक्षण सुनिश्चित हो जाएगा. संसदीय प्रणाली में महिलाओं की भागीदारी बड़ी करने के लिए इस विधेयक का इंतजार पिछले 27 सालों से हो रहा है. हर बार संसद में पेशी के बाद यह किसी न किसी वजह से गिरता रहा है.


ये भी पढ़ें 


Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पास हुआ तो राजस्थान में महिलाओं के लिए कितनी होंगी लोकसभा और विधानसभा की सीटें, जानें- पूरा गणित