Women Reservation Bill: देश के नए संसद भवन की आज स्पेशल सेशन से शुरुआत होने जा रही है. वहीं माना जा रहा है इस विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल लाया जाएगा. ऐसे में देशभर की लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी. इस बीच सवाल ये है कि अगर ये बिल संसद में पास होता है तो राजस्थान की लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए कितनी सीटें रिजर्व होंगी. तो चलिए जानते हैं इस बिल के आने के बाद राजस्थान की लोकसभा और विधानसभा में महिला सांसदों और विधायकों की संख्या कितनी होगी.
लोकसभा में इतनी बढ़ेगी हिस्सेदारी
पहले लोकसभा की बात कर लेते हैं. राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं. अगर महिला आरक्षण बिल पास होता है तो महिलाओं के लिए आठ सीटें आरक्षित होंगी. ऐसे में प्रदेश की तरफ से संसद में महिला सांसदों की संख्या बढ़ जाएगी. वर्तमान में राजस्थान से तीन महिला सांसद हैं. ये तीनों ही सांसद बीजेपी से हैं.
विधानसभा में इतनी सीटें होंगी आरक्षित
वहीं अगर विधानसभा की बात करें तो राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं. अगर संसद में महिला आरक्षण बिल पास हो जाता है तो राजस्थान में महिला विधायकों की संख्या 66 हो जाएगी. वर्तमान की बात करें तो अभी प्रदेश में महिला विधायकों की संख्या 27 है, जिसमें कांग्रेस की तरफ से 15, बीजेपी की तरफ से दस, आरएलपी और अन्य की तरफ से एक- एक महिला विधायक हैं.
देशभर में इतनी होगी महिलाओं की हिस्सेदारी
अगर पूरे देश की बात करें तो महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से महिला सांसदों की संख्या 179 हो जाएगी, जबकि देशभर की 4,123 विधानसभा सीटों में से 1,361 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रहेंगी.
महिला आरक्षण बिल रोटेशनल बेस पर होगा. 180 लोकसभा सीट पर डूएल मेबरशिप होगी. इनमें से एक तिहाई सीट एससी-एसटी के लिये रिज़र्व होगी. वहीं 2027 के बाद परिसीमन होने के बाद इतनी ही सीट्स को बढ़ा कर महिलाओं के लिए रिज़र्व कर दिया जाएगा.
महिला आरक्षण बिल पास हुआ तो...
देश
लोकसभा
सीट- 543
महिलाओं के लिए आरक्षित- 179
विधानसभा
सीट- 4,123
महिलाओं के लिए आरक्षित- 1,361
राजस्थान- लोकसभा
सीट- 25
महिलाओं के लिए आरक्षित- 8
राजस्थान- विधानसभा
सीट- 200
महिलाओं के लिए आरक्षित- 66
ये भी पढ़ें