Free Bus Service on Women's Day in Rajasthan: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाएं और बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उनके अनुसार इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं.


राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने एक बयान में बताया कि आठ मार्च को सभी महिलाएं और बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण और द्रुतगामी (एक्सप्रेस) बसों (वातानुकूलित और वोल्वो के अतिरिक्त) में राज्य की सीमा में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. 


महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा


8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार ने महिलाओं के लिए एक अहम घोषणा की है. सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार ने प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के लिए राजस्थान रोडवेज की सभी बसों में यात्रा का मुफ्त कर दिया है. इसमें साधारण और तेज दोनों तरह की बसें शामिल हैं. तो वहीं अनुमानित 8.50 लाख महिलाओं की तरफ से इस सेवा का उपयोग करने की उम्मीद जताई जा रही है. 


राजस्थान में महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त बस सेवा की मंजूरी भजनलाल शर्मा सरकार ने दे दी है. राजस्थान सरकार ने महिलाओं और लड़कियों के लिए बसों के किराए में रियायत दी है. यानी महिलाओं और लड़कियों के लिए बसों के किराए को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फ्री कर दिया गया है. 


पूर्व की सरकार ने भी दी थी महिलाओं को ये खास तोहफा


बता दें कि भजनलाल सरकार से पहले राजस्थान में पूर्व की अशोक गहलोत सरकार ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं और लड़कियों के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी थी. इस फैसले को पूर्व की गहलोत सरकार ने भी मंजूरी दी थी. साथ ही उन्होंने राजस्थान रोडवेज की साधारण बसों के किराए में महिलाओं के लिए रियायत को 50 फीसदी तक बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी थी. 


प्रत्येक साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महिला दिवस के दिन सब महिलाओं को समर्पित करते हैं. इस दिन हम ऐसी महिलाओं को याद करते हैं, जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है. अपनी एक खास छवि छोड़ी है और खात बात ये है कि इस दिन उन महिलाओं को याद किया जाता है, जिन्होंने अपने जज्बे के साथ आगे बढ़ कर कई शिखर हासिल की होती हैं. साथ ही हर परिवार महिलाओं को इस दिन शुभकामनाएं देकर सेलिब्रेट करता है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पुलिस के एक्शन के बाद अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप, कार्रवाई के दौरान डंपर छोड़कर फरार