Rajasthan: मुसीबत में हैं तो घबराएं नहीं! महिलाओं की सेफ्टी में लिए बनी डिवाइस, घरवालों तक पहुंचेगा अलर्ट
Udaipur News: उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों ने ऐसा डिवाइस बनाया है, जिसमें मुसीबत में फंसी महिला की सूचना डिवाइस के माध्यम से घरवालों तक पहुंचाएगी.
Rajasthan News: देश में आए दिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार जैसे मामले से जुड़ी कई अपराधों की खबरें सामने आती रहती है. इसमें ज्यादातर वैसा मामला होता है जिसमें महिला अकेली किसी असुरक्षित स्थान पर होती है. इस दौरान उसके साथ अप्रिय घटना घटित हो जाती है. काफि देर बाद लोगों के बताने पर घर के सदस्यों को जानकारी मिलती है. यहां तक कि ऐसी जगह होने के कारण मोबाइल उपयोग नहीं कर पाते.
लेकिन अब घबराने की बात नहीं है, क्योंकि ऐसी डिवाइस बनाई गई है, जिससे महिलाएं कहीं भी जाए, मुसीबत में होते ही घरवालों को सूचना पहुंच जाएगी. बस डिवाइस आपके पास होना चाहिए. खास बात यह है कि यह डिवाइस स्टूडेंट्स ने बनाई है. आइये जानते हैं डिवाइस के बारे में.
यहां बनी है यह डिवाइस
यह डिवाइस उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज सीटीएई के छात्रों ने बनाया है. कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक विभाग के हेड प्रो. नवनीत अग्रवाल ने बताया कि यह डिवाइस बीटेक के छात्रों ने बनाया है जो आर्डिनो बेस्ड है. इसका नाम है इमरजेंसी सेफ्टी डिवाइस है. महिलाएं इस डिवाइस को आसानी से अपने पास रख सकती है. अगर वह ऐसे असुरक्षित स्थान और चली जाए जहां उसके साथ अनहोनी होने वाली है तो इस स्थिति में इस डिवाइस से अपने घर के सदस्यों के पास अलर्ट चला जाएगा. अलर्ट के साथ में लोकेशन भी जाएगी. इससे घर के सदस्य आसानी से आपके पास पहुंच पाएंगे.
फिंगर प्रिंट के माध्यम से होता है संचालित
उन्होंने बताया कि इस डिवाइस को कोडिंग बेस्ड बनाया है. इसमें एक सिम लगानी होती है जिसमें नम्बर स्टोर करने होते हैं. इसके बाद जो महिला इसे लेकर जा रही है उसे अपने फिंगर प्रिंट एक्टिवेट करने होंगे. इसमें सुविधा है कि अगर टाइम फिक्स करना होता है. उस टाइम आपको फिंगर प्रिंट लगाना पड़ेगा. जैसे अपने 5 मिनट फिंगर प्रिंट का समय डाला हुआ है तो 5 मिनट बाद डिवाइस एक अलार्म भेजेगी. तब नहीं आपने फिंगर प्रिंट नहीं लगाई तो सूचना आपके घर एक मैसेज के माध्यम से पहुंच जाएगी. साथ ही जहां-जहां हम ट्रेवल करेंगे उसकी हर 5 मिनट में आपकी लोकेशन परिवार तक पहुंच जाएगी.
127 सदस्य कर सकते हैं उपयोग
उन्होंने बताया कि इसे बनाया है बीटेक फाइनल ईयर के छात्रों ने जिसका नाम प्रियांशी सिंह, अभिषेक नकवाल, प्रशांत और विनीत कुमार हैं. यह डिवाइस 127 फिंगरप्रिंट एक्सपोर्ट कर सकता है. यानी इतने व्यक्ति इसे उपयोग कर सकते हैं. फिंगरप्रिंट एक्टिवेट करो और जहां जा रहे हो अपने साथ ले जाओ.